GE Vernova T&D India Share Price: आज के कारोबार में GE Vernova T&D India के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 5 प्रतिशत अपर सर्किट के साथ खुला और 2,604.25 रुपये के लेवल पर पहुंचकर 52 सप्ताह का नया उच्तम स्तर बनाया। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में शानदार वित्तीय नतीजे पेश किए, जिसके चलते निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। मुनाफे में जबरदस्त उछाल, ऑपरेशनल प्रदर्शन में सुधार और ऑर्डर बुक में बंपर बढ़ोतरी से इस पावर ट्रांसमिशन स्टॉक में बंपर बायिंग आई है।
दोगुना से अधिक बढ़ा मुनाफा
GE Vernova T&D India ने जून तिमाही में 117.2% की शानदार साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 291 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 134 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 1,330 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 958 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
ऑपरेशनल प्रदर्शन भी लाजवाब
कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए EBITDA में 113.2% की बढ़ोतरी हुई। यह 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 388 करोड़ हो गया। इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन भी 19% से बढ़कर 29.1% हो गया। यह आंकड़े कंपनी की बेहतर लागत प्रबंधन और ऑपरेशनल दक्षता को दिखाते हैं।
ऑर्डर बुक में 57% का उछाल
बता दें कि GE Vernova T&D India की ऑर्डर बुक ने भी निवेशकों को काफी आकर्षित किया है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में 1,620 करोड़ के नए ऑर्डर प्राप्त किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,030 करोड़ के मुकाबले 57% ज्यादा है। ये ऑर्डर भारत और विदेशी बाजारों से आए हैं, जिससे कंपनी की पावर ट्रांसमिशन और ग्रिड ऑटोमेशन सेगमेंट में मजबूत स्थिति का पता चलता है।
5 साल में 3000% का रिटर्न
गौरतलब है कि GE Vernova T&D India के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। मंगलवार की तेजी के साथ शेयर ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,252.8 से 108% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर पिछले पांच साल की बात करें, तो इस शेयर ने 3,020% का भारी मुनाफा दिया है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint