5 रुपये से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 महीने में 82% की रैली, मिला है 297 करोड़ रुपये का ऑर्डर

नई दिल्ली: सोमवार को पेनी स्टॉक Murae Organisor में जबरदस्त रैली देखने को मिली. यह रैली इतनी जबरदस्त थी कि स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और यह 2.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह स्टॉक 2.24 रुपये पर बंद हुआ था. दरअसल, कंपनी को कई ग्राहकों से 297 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिसके बाद यह रैली देखने को मिली रही है.

मिला करोड़ो रुपये का ऑर्डर

मुराए ऑर्गनाइजर लिमिटेड ने कृषि प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए 297 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. ये ऑर्डर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), एग्री प्रोसेसिंग और कमोडिटी ट्रेडिंग में काम करने वाली कई बड़ी भारतीय कंपनियों से आए हैं.
ऑर्डर में सरसों, मूंगफली, चना और अन्य महत्वपूर्ण तिलहन और दालें जैसे कृषि उत्पाद शामिल हैं. ये आइटम प्रत्येक ग्राहक के शेड्यूल के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर डिलीवर किए जाएंगे. इससे पता चलता है कि मुराए ऑर्गनाइजर लिमिटेड भारत के इंस्टीट्यूशनल एग्री सप्लाई मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी बन रहा है.

कुल 297 करोड़ रुपये के ऑर्डर स्मार्ट प्लानिंग और लंबी अवधि के व्यापारिक सौदों के ज़रिए हासिल किए गए है. कंपनी ज़रूरी सामान खरीदने की अपनी क्षमता और अपने ग्राहकों के डिलीवरी शेड्यूल के आधार पर अलग-अलग चरणों में ऑर्डर पूरे करेगी. ऑर्डर का पहला हिस्सा, जिसकी कीमत लगभग 57 करोड़ रुपये है, अगले 30 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है. चरणों में काम करके, कंपनी बड़ी मात्रा को बेहतर तरीके से संभाल सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि सभी ऑर्डर समय पर डिलीवर किए जाएं.

तिमाही के नतीजे

मुराए ऑर्गनाइजर ने वित्तीय वर्ष 2025 में शानदार वित्तीय परिणाम साझा किए. कंपनी ने 85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और 7.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया.
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में, मुराए ऑर्गनाइजर ने 2.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में किए गए 1.16 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से दोगुना से भी ज़्यादा है. कंपनी ने कहा कि यह एक स्थिर और मज़बूत प्रदर्शन को दर्शाता है. साथ ही, इसके वित्तीय रिकॉर्ड ग्राहकों से मिले बकाया पैसे और नकदी में बड़ी वृद्धि दिखाते हैं, जो बताता है कि कंपनी का बिजनेस बढ़ रहा है और बड़ा हो रहा है.

शेयर परफॉर्मेंस

पिछले एक महीने में यह शेयर 82 प्रतिशत तक उछला है. वहीं पिछले एक साल में यह 63.19 प्रतिशत तक उछला है. हालांकि पिछले 5 साल में यह 59 प्रतिशत तक गिरा भी है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2.35 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1.04 रुपये का है.

Source: Economic Times