Dividend Stock: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल कंपनी होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1000% डिविडेंड का ऐलान किया है। इस कॉर्पोरेट एक्शन के साथ ही कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे भी पेश किए, जिसमें मुनाफा में गिरावट देखने को मिली है। यह कंपनी पोर्टेबल जेनसेट, वॉटर पंप, लॉन मोवर, ब्रश कटर और टिलर जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग का काम करती है।
होंडा इंडिया पावर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
होंडा इंडिया पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 100 रुपये का डिविडेंड जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने डिविडेंड के पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 21 अगस्त 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख पर जिन शेयरधारकों का नाम कंपनी के रजिस्ट्रर में दर्ज होगा, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा, जबकि इस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक इसके लिए पात्र नहीं होंगे। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 11 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। कंपनी के इस ऐलान से निवेशकों की बीच उत्साह बढ़ा है और शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
जून 2025 में कंपनी का मुनाफा गिरा
बता दें कि होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 41.19% की गिरावट दर्ज की है, जो घटकर 9.48 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 16.15 करोड़ रुपये था। हालांकि, ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 7.44% की बढ़त दर्ज की गई है। यह 154.91 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 144.17 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA भी 29.85% घटकर 11.68 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2025 तिमाही में 16.65 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 11.55% से गिरकर 7.54% हो गया।
Source: Mint