4000% बढ़ी आमदनी! Cambricon का धमाका… अमेरिका के Nvidia को कड़ी टक्कर दे रही चीन की कंपनी

चीन की सेमीकंडक्टर कंपनी Cambricon ने इस साल की पहली छमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है. इसके साथ ही एक बार फिर देखने को मिल रहा है कि चीन अपनी घरेलू चिप इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कितना गंभीर है. स्थिति यह है कि चीन की यह कंपनी Cambricon अब अमेरिका की Nvidia को टक्कर देने में तेजी से आगे बढ़ रही है. Cambricon चीन की उन कई कंपनियों में शामिल है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए चिप्स बनाने में Nvidia का विकल्प बनने की कोशिश कर रही हैं.

कंपनी ने बताया कि 2025 की पहली छमाही में उसकी आय पिछले साल की तुलना में 4,000% से ज्यादा बढ़कर 2.88 अरब चीनी युआन (लगभग 3,370 करोड़ रुपये) हो गई. साथ ही, इस Cambricon का मुनाफा 1.04 अरब युआन (लगभग 1,220 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया. हालांकि, यह Nvidia की तुलना में छोटा है.
Nvidia को मिलने वाली है कड़ी टक्कर?

Cambricon की आय में यह उछाल दिखाता है कि चीनी टेक कंपनियां अमेरिकी तकनीक से कटने के डर के बीच स्थानीय विकल्प तलाश रही हैं. इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने Nvidia के H20 चिप को चीन में बेचने पर रोक लगा दिया था. बाद में निर्यात की अनुमति दी गई, लेकिन Nvidia को चीन में बिक्री से होने वाली आय का 15% अमेरिकी सरकार को देना होगा. इसके अलावा, चीन ने अपनी कंपनियों को Nvidia के H20 चिप खरीदने से मना किया है.

चीन में तेजी से बढ़ रहा घरेलू बाजार में बने चिप्स का उपयोग
चीन की टेक कंपनियां Nvidia के उपलब्ध हार्डवेयर के साथ-साथ घरेलू चिप्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यही कारण है कि Cambricon जैसी कंपनियों के मुनाफे और आमदनी में इतनी बड़ी उछाल देखने को मिल रही है. S&P Capital IQ के अनुसार, इस साल Cambricon के भाव डबल से भी ज्यादा बढ़े हैं. इसके साथ ही अब कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 40 अरब डॉलर के पार जा चुकी है. अब कंपनी की कुल वैल्यू लगभग 80 अरब डॉलर है.
सॉफ्टवेयर और नई टेक्नोलॉजी पर जोर
Nvidia की ताकत न केवल उसके हार्डवेयर में है, बल्कि उसके सॉफ्टवेयर में भी है. स्थिति ये है कि डेवलपर्स अब Nvidia पर खूब भरोसा करते हैं और इसके इस्तेमाल करने के आदी हैं. Cambricon ने बुधवार को कहा कि वह भी अपने सॉफ्टवेयर को बेहतर कर रहा है और अगली पीढ़ी के हार्डवेयर पर काम कर रहा है.
लेकिन Cambricon के लिए आसान नहीं रास्ता
हालांकि, Nvidia को टक्कर देना आसान नहीं है. Cambricon की टेक्नोलॉजी अभी Nvidia से काफी पीछे है. अमेरिकी निर्यात नियंत्रण के कारण चीन को सबसे उन्नत चिप बनाने की टेक्नोलॉजी तक पहुंच नहीं मिल रही.

Source: CNBC