4% उछल गए Kotak Mahindra Bank के शेयर, इस कारोबारी अपडेट पर खरीदारी की मची होड़

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर बैंक के एडवांसेज और डिपॉजिट्स में अच्छी तेजी दिखी जिसका जश्न आज शेयरों ने भी मनाया। शुरुआती कारोबारी में ही शेयर 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.56% की तेजी के साथ ₹2223.50 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.38% चढ़कर ₹2241.00 तक पहुंच गया था।

कैसी रही Kotak Mahindra Bank के लिए जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट एडवांसेज ₹3.90 लाख करोड़ से 14% बढ़कर ₹4.45 लाख करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर भी लेंडिंग एक्टिविटी ₹4.27 लाख करोड़ से 4.2% बढ़ गई। जून तिमाही में बैंक का ईओपी (एंड-ऑफ पीरियड) टोटल डिपॉजिट्स भी सालाना आधार पर ₹4.47 लाख करोड़ से 14.6% बढ़कर और तिमाही आधार पर ₹4.99 लाख करोड़ से 2.8% बढ़कर ₹5.13 लाख करोड़ पर पहुंच गया। एवरेज टोटल डिपॉजिट्स की बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर यह 12.9% और तिमाही आधार पर 5% बढ़कर ₹4.92 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

इसके अलावा बैंक की कम लागत वाली डिपॉजिट बेस में जून तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखी। एवरेज सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) डिपॉजिट सालाना आधार पर 4.2% और तिमाही आधार पर 2.1% बढ़कर ₹1.92 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि ईओपी सीएएसए तिमाही आधार पर 2.2% गिरकर ₹2.10 लाख करोड़ पर आ गया लेकिन सालाना आधार पर इसमें 7.9% की तेजी दिखी। ध्यान दें कि ये सभी आंकड़े प्रोविजनल हैं।

कैसी थी मार्च तिमाही?

कोटक महिंद्रा बैंक के लिए मार्च तिमाही खास नहीं थी। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 14.07% गिरकर ₹3551.74 करोड़ पर आ गया जोकि सीएनबीसी-टीवी18 के एनालिस्ट्स पोल में लगाए गए अनुमान ₹3747.4 करोड़ से काफी कम था। मुनाफे में यह गिरावट बैड लोन के लिए प्रोविजन सालाना आधार पर 244.81% बढ़कर ₹909.38 करोड़ पर पहुंचने के चलते आई थी।

कैसी है शेयरों की सेहत?

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर महज 5 महीने में 37% से अधिक रफ्तार से उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल 13 नवंबर 2024 को यह ₹1679.10 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर संभले और 5 महीने में यह 37.07% उछलकर 22 अप्रैल 2025 को ₹2301.55 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस दौरान घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 भी 1% से अधिक और बैंक निफ्टी करीब 9% मजबूत हुआ था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl