कहां से कहां पहुंचा यह मेडिकल स्टॉक?
पॉली मेडिक्योर लिमिटेड का स्टॉक 1 जुलाई 2024 को अपने पीक 3,350 रुपये पर था, लेकिन इसके बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली. 2 जुलाई 2025 को यह स्टॉक 2,268 रुपये पर बंद हुआ, यानी 32% से ज्यादा की गिरावट. लेकिन अब यह स्टॉक धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. अप्रैल 2025 में इसने डेली चार्ट्स पर इस स्टॉक ने डबल बॉटम पैटर्न क्रिएट किया. जो टेक्निकल एनालिसिस में रिवर्सल का स्ट्रॉन्ग सिग्नल माना जाता है. मई 2025 में यह 2,937 रुपय के स्विंग हाई तक गया, लेकिन फिर से इसमें थोड़ी गिरावट आई. अच्छी बात यह है कि स्टॉक ने R 2,000 रुपये के लेवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बनाया और अब यह धीरे-धीरे ग्रोथ कर रहा है.
क्या कहता है टेक्निकल एनालिसिस?
टेक्निकल एनालिस्ट्स की मानें तो पॉली मेडिक्योर लिमिटेड का स्टॉक अब पॉजिटिव ट्रेंड में है.
- मूविंग एवरेज: स्टॉक अभी 5, 10, 20 और 30-डे मूविंग एवरेज (DMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट-टर्म में बुलिश ट्रेंड का सिग्नल देता है. हालांकि, यह अभी भी 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे है, यानी लॉन्ग-टर्म में अभी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
- रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स : डेली RSI 53.9 पर है, जो न तो ओवरबॉट (70 से ऊपर) है और न ही ओवरसोल्ड (30 से नीचे). यह मिड-रेंज में है और स्टॉक में पॉजिटिव मोमेंटम को दिखाता है.
- डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल ब्रेकआउट: स्टॉक ने हाल ही में डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल को ब्रेक है, जो कंसॉलिडेशन से अपसाइड मूव की ओर बढ़ने का संकेत है.
- वीकली ट्रेंडलाइन सपोर्ट: वीकली चार्ट्स पर स्टॉक अपनी अपवर्ड राइजिंग ट्रेंडलाइन को रिस्पेक्ट कर रहा है, जो मीडियम टर्म में रिकवरी की मजबूत संभावना को दिखाता है.
चॉइस ब्रोकिंग के वाइस-प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च एंड एल्गो) कुणाल वी. पारर का कहना है कि पॉली मेडिक्योर का स्टॉक 20-डे मूविंग एवरेज के ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है, जो पॉजिटिव ट्रेंड को दर्शाता है. डाउनवर्ड चैनल से ब्रेकआउट और आरएसआई का 50 के ऊपर होना स्टॉक में ग्रोथ की संभावना को स्ट्रॉन्ग करता है.

निवेशकों के लिए टारगेट और सलाह
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉली मेडिक्योर का स्टॉक अगले कुछ हफ्तों में 2,400 रुपये से 2,610 रुपये तक जा सकता है. लेकिन इसके लिए सही स्ट्रैटेजी जरूरी है. कुणाल पारर ने सलाह दी है कि निवेशक 2,100 रुपये पर सख्त स्टॉप-लॉस रखें. यानी अगर स्टॉक इस लेवल के नीचे बंद होता है, तो पोजीशन से निकल जाना चाहिए ताकि नुकसान को कंट्रोल किया जा सके.
क्यों है यह स्टॉक आकर्षक?
मेडिकल सेक्टर का दम: पॉली मेडिक्योर मेडिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है, जो लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं रखता है. हेल्थकेयर सेक्टर की डिमांड हमेशा बनी रहती है.
- टेक्निकल रिकवरी: डबल बॉटम, चैनल ब्रेकआउट और सपोर्ट लेवल जैसे टेक्निकल इंडिकेटर्स इस स्टॉक को शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए आकर्षक बनाते हैं.
- शॉर्ट-टर्म गेन का मौका: 30% की गिरावट के बाद स्टॉक अब रिकवरी मोड में है, जिससे शॉर्ट-टर्म में 5-15% रिटर्न की संभावना बन रही है.
डिस्क्लेमर : जो सलाह, सुझाव और राय एक्सपर्ट देते हैं, वे उनके अपने विचार हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के राय नहीं हैं।
Source: Economic Times