302% रिटर्न देने वाले स्टॉक में HDFC डिफेंस म्यूचुअल फंड का बड़ा दांव! जानें चौंकाने वाला पोर्टफोलियो अपडेट

देश का इकलौते ऐक्टिवली मैनेज्ड HDFC डिफेंस म्यूचुअल फंड ने जून 2025 में अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ एक नए स्टॉक को ऐड किया है, जो एक चौंकाने वाला स्ट्रैटेजिक कदम है. उस स्टॉक का नाम Data Patterns (India) है. दिलचस्प बात ये है कि ये वही स्मॉलकैप स्टॉक है, जो पिछले 3 साल में 302% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. HDFC डिफेंस म्यूचुअल में इसके 3.29 लाख शेयर खरीदे गए हैं.

वहीं दूसरी ओर फंड ने जून में Adani Energy Solutions से पूरी तरह एग्जिट लिया और 2.39 लाख शेयर बेच दिए, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू करीब ₹20.77 करोड़ रही. इस स्ट्रैटेजिक कदम से यह स्पष्ट होता है कि फंड की नजर अब हाई ग्रोथ वाले इनोवेटिव स्मॉलकैप स्टॉक्स पर है.

Astra Microwave में दिलचस्पी बढ़ी, अन्य डिफेंस स्टॉक्स में कटौती

जून महीने में म्यूचुअल फंड हाउस ने डेटा पैटर्न्स (इंडिया) को खरीदने के अलावा Astra Microwave Products के करीब 2.44 लाख शेयर जोड़े हैं. इससे इस फंड में इस कंपनी के कुल शेयर 39.10 लाख हो गए, जो मई में 36.66 लाख थे. वहीं, फंड ने 6 कंपनियों के शेयर कम किए, जिनमें Bharat Electronics, Larsen & Toubro, Bansal Wire Industries, Diffusion Engineers, Hindustan Aeronautics, Rishabh Instruments और JNK India शामिल हैं.

जून में बंसल वायर इंडस्ट्रीज के 5.77 लाख शेयर औरलार्सन एंड टुब्रो के 2 लाख शेयर फंड से निकाले गए. इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के 1.70 लाख, डिफ्यूजन इंजीनियर्स के 1.53 लाख, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के लगभग 68 हजार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के करीब 60 हजार और JNK इंडिया के लगभग 58 हजार शेयर भी बेचे गए.

15 कंपनियों में नहीं किया कोई बदलाव

इसके अलावा फंड हाउस ने लगभग 15 कंपनियों के शेयरों की संख्या मई के मुकाबले जून में नहीं बदली. इनमें BEML, Bharat Forge, Centum Electronics जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. फंड के पास कुल 24 कंपनियों के शेयर हैं, जो मई और जून दोनों महीनों में समान रहे. 30 जून तक फंड का टोटल AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 7,055 करोड़ रुपए था, जो मई में 6,664 करोड़ रुपए था. इस दौरान फंड का औसत एसेट 6,031 करोड़ रुपए रहा.

डिफेंस फंड ने दिए दमदार रिटर्न, एयरोस्पेस में आधा निवेश

HDFC डिफेंस फंड एक खास तरह का निवेश है जो डिफेंस और उससे जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाता है. इसे राहुल बैजल और प्रिया रंजन संभालते हैं. इस फंड का मकसद है लंबे समय में आपके पैसे को बढ़ाना. फंड ने हाल के समय में अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीनों में यह 27.90% बढ़ा है और पिछले छह महीनों में भी लगभग 26.70% रिटर्न दिया. हालांकि, पिछले साल इससे सिर्फ 0.49% रिटर्न दिया. इस साल अब तक फंड ने करीब 16% की बढ़त दिखाई है. शुरुआत से लेकर अब तक, यह फंड कुल मिलाकर 53% से ज्यादा बढ़ चुका है. इस फंड का बड़ा हिस्सा यानी लगभग आधा पैसा एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनियों में लगा हुआ है. इसके अलावा केमिकल, खेती के उपकरण, कंस्ट्रक्शन, ऑटो पार्ट्स और कई अन्य सेक्टर में भी थोड़ा निवेश किया गया है.

डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल में केवल जानकारी दी गई है. किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह ना मानें. शेयर मार्केट से जुड़े सभी प्रकार के निवेश में रिस्क होता है, इसलिए सोच समझ कर निवेश करें और अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Source: Economic Times