एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट AMRUT 2.0 के तहत पानी के सप्लाई सिस्टम के विकास से संबंधित है. इस प्रोजेक्ट में 10 सालों के लिए ऑपरेशन और मैंटेनेंस (O&M) सर्विसेज भी शामिल है.
क्या हैं प्रोजेक्ट की डिटेल्स
इंटेक और कच्चे पानी का पंपिंग: 1,650 MLD क्षमता वाला अत्याधुनिक इंटेक और रॉ वाटर पंप हाउस का निर्माण.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट: 400 MLD की आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जो कड़ी जल गुणवत्ता मानकों को पूरा करेगी.
पंपिंग और ट्रांसमिशन: 22 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन (1,200 मिमी से 2,337 मिमी व्यास) सहित क्लियर वाटर बूस्टर पंप स्टेशनों और पंपिंग मेन का विकास.
इलेक्ट्रिक सबस्टेशन: 132/33 किलोवोल्ट का पावर सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा जो जल आपूर्ति संचालन का समर्थन करेगा.
लंबी अवधि का ऑपरेशन: 10 सालों का O&M कॉन्ट्रैक्ट, जो प्रणाली की बेहतर कामकाजी क्षमता सुनिश्चित करेगा.
क्या बोली कंपनी?
SPML Infra के चेयरमैन सुभाष सेठी ने कहा, “इंदौर भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है. यह नया जल इन्फ्रास्ट्रक्चर वहां के निवासियों की जीवन गुणवत्ता को और बढ़ाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “इस प्रोजेक्ट का दायरा एकदम अनूठा है, जो SPML Infra को दुनिया की कुछ ही कंपनियों की सूची में रखता है जो ऐसी एकीकृत जल प्रबंधन प्रणाली को डिजाइन और प्रदान करने में सक्षम हैं.”
पिछले महीने, कंपनी ने राजस्थान के अजमेर के किकरी-सरवर सेक्टर पैकेज-III में ₹385 करोड़ के एक जल उत्पादन और सप्लाई सिस्टम प्रोजेक्ट का ठेका जीता था. SPML Infra के शेयर सोमवार को ₹296.7 पर 6% की बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस साल अब तक इस शेयर में कुल मिलाकर 16% की तेजी आ चुकी है. मंगलवार को सुबह के शुरुआती ट्रेडिंग में यह शेयर फिर 3% से अधिक बढ़ गया.
Source: CNBC