क्या है यह करार?
Dixon Technologies अब Q Tech India में मैज्योरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी. दोनों कंपनियों के बीच यह साझेदारी मोबाइल हैंडसेट के लिए फिंगरप्रिंट मॉड्यूल और कैमरा मॉड्यूल के बनाने पर सेंट्रिक है.
इस समझौते के तहत Dixon का मकसद भारत में मोबाइल कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है, जिससे घरेलू स्तर पर वैल्यू एडिशन और आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा.
क्यों खास है यह डील?
Dixon Technologies पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेवाओं में लीडिंग कंपनी है. अब वह मोबाइल कंपोनेंट्स सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और मजबूत करेगी. Q Tech India फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा मॉड्यूल बनाने में एक्सपर्ट मानी जाती है.
इस अधिग्रहण से Dixon को टेक्निकल कैपेसिटी और बाजार विस्तार का लाभ मिलेगा. यह साझेदारी “मेक इन इंडिया” अभियान और बढ़ती घरेलू मांग के इकोसिस्टम को मजबूत करेगी.
Dixon Technologies ने बताया कि यह अधिग्रहण मोबाइल डिवाइस सेक्टर में उसकी विशेषज्ञता और तकनीकी क्षमताओं को और मजबूत करेगा.
साथ ही, भारत में स्मार्टफोन और मोबाइल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार से स्थानीय बाजार और निर्यात दोनों को फायदा मिलेगा.
Source: CNBC