3 साल में दिया 244% रिटर्न, अब कंपनी ने Morganite Crucible में खरीदी 75% हिस्सेदारी, 654 करोड़ रुपये में हुई डील

Foseco India ने अपने प्रमोटर्स के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी Morganite Crucible (India) Ltd. (MCIL) में 42 लाख शेयर खरीदेगी. यह कुल वोटिंग शेयर कैपिटल का 75% है (फुली डायल्यूटेड बेसिस पर). यह अधिग्रहण प्रति शेयर ₹1,557 के वैल्यूएशन पर होगा, जिसकी कुल डील साइज ₹653.94 करोड़ है.

MCIL, जिसकी स्थापना 13 जनवरी 1986 को हुई थी, मैटल पिघलाने और हैंडलिंग से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन्स में इस्तेमाल होने वाले क्रूसिबल्स और अन्य फाउंड्री कंज्यूमेबल्स के डिजाइन, निर्माण, मार्केटिंग और बिक्री में शामिल है. कंपनी के ऑडिटेड कारोबारी नतीजों के मुताबिक, MCIL की कमाई रही है.

  • FY25 में ₹182.15 करोड़
  • FY24 में ₹174.03 करोड़
  • FY23 में ₹159.42 करोड़

वहीं, शुक्रवार को Foseco India Ltd. के शेयर 6.09% की तेजी के साथ ₹5,953 पर कारोबार कर रहे थे. पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 70% से अधिक की रैली देखी गई है.

शेयरों में जबरदस्त तेजी
Foseco India Limited के स्टॉक्न में आज 22 अगस्त को शानदार तेजी दिखाई दी है. कारोबार के दौरान इसका शेयर मूल्य 6,090 रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले बंद की कीमत 5,611.50 रुपए से 8.53% अधिक है. दिन की शुरुआत 5,656.50 रुपए से हुई और पूरे दिन में इसका अधिकतम स्तर 6,250 रुपए रहा है.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.83 हजार करोड़ रुपए है. इस कंपनी का पी/ई अनुपात 47.50 दर्ज किया गया. इस तेजी के पीछे Morganite Crucible में 75% हिस्सेदारी अधिग्रहण की घोषणा का बाज़ार पर सकारात्मक प्रभाव माना जा रहा है.

Source: CNBC