नवरत्न स्टेटस वाली सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 2,64,06,97,427 रुपये या 264 करोड़ रुपये के काम के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को बताया है। कंपनी ब्रॉडबैंड टेलिकॉम और VPN सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
यह कॉन्ट्रैक्ट ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 607 रूट किलोमीटर में कम डेंसिटी वाले रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम के प्रोविजन के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 14 जुलाई 2027 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।
पिछले सप्ताह रेलटेल कॉरपोरेशन को छत्तीसगढ़ के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से 17.47 करोड़ रुपये का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इस ऑर्डर में WLAN, LAN और EPBAX सिस्टम सहित एक नए सिरे से इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का इंप्लीमेंटेशन, साथ ही नेटवर्क कनेक्टिविटी, हार्डवेयर की खरीद, कमीशनिंग और लॉन्ग टर्म के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस शामिल है। इस प्रोजेक्ट को 14 जनवरी, 2031 तक पूरा किया जाना है।
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 14 जुलाई को बीएसई पर 0.27 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 409.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
शेयर एक साल पहले के भाव से 31 प्रतिशत नीचे है। वहीं 2 साल पहले के भाव से 195 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 40 प्रतिशत बढ़त पर है। मई महीने में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रेलटेल के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग के साथ 270 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।
कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 618 रुपये है, जो 12 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 265.30 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में RailTel Corporation of India का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,308.28 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 113.45 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 3.53 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 3,477.50 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 299.81 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.34 करोड़ रुपये दर्ज की गई। (Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)
Source: MoneyControl