3 दिन में BSE के शेयर 15% गिरे, Jane Street पर बैन के बाद हावी हुई बिकवाली

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके शेयर आज के कारोबार में 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज किए हैं। वहीं, पिछले तीन दिनों में 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। बीएसई के शेयरों में बाजार नियामक सेबी की ओर से अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जैन स्ट्रीट (Jane Street) पर बैन लगाने के बाद से बिकवाली हावी है। मंगलवार को BSE के शेयर 9.14 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 2395 रुपये के लेवल पर आ गए, यह लेवल इसके रिकॉर्ड हाई 3030 रुपये से 21 प्रतिशत नीचे है। बीएसई ने 10 जून 2025 को अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर बनाया था।

पिछले हफ्ते सेबी ने लिया था एक्शन

पिछले सप्ताह मार्केट रेगुलेटरी SEBI ने डेरिवेटिव्स में पोजीशन लेकर स्टॉक एक्सचेंजों में हेरफेर की बात कहते हुए जैन स्ट्रीट को बैन कर दिया था। इसके अलावा, बाजार नियामक ने विदेशी कंपनी से 4840 करोड़ रुपये वसूली का आदेश दिया था। सेबी ने अपने आदेश में कहा कि यह पैसा लगत तरीके से कमाया है। सेबी के इस कदम से कैपिटल मार्केट शेयरों में बिकवाली हावी हो गई है। इन शेयरों में BSE भी शामिल है। इस करेक्शन का असर डेरिवेटिव मार्केट में देखने को मिल सकता है।

ऑप्शन से रिटेल रिट्रिंग रोकने पर विचार कर सकती है सेबी

CNBC-TV 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी बोर्ड ऑप्शन में रिटेल ट्रेडिंग को रोकने के लिए विचार कर सकता है। अगर बाजार नियामक की ओर से ऐसा किया जाता है, तो ऑप्शन लिक्विडिटी में कमी आने और कैश मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ने का अनुमान है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 3-8 प्रतिशत का इक्विटी डेरिवेटिव टर्नओवर फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स से और 60-65 प्रतिशत हिस्सा औचित्य व्यापारियों आता है। इसके अलावा, बाकी का हिस्सा इंडिविजुअल से आता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint