2025 में 46% रिटर्न, अब ₹809 करोड़ का ऑर्डर मिला, मंडे को उड़ान भरेगा ये Defence Stock

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Sensex इंडेक्स 721 अंक गिर करके 81463 के लेवल पर और Nifty 50 इंडेक्स 225 अंक लुढ़क के 24837 के लेवल पर क्लोज हुआ है। इस गिरावट भरे माहौल के बीच में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd.) कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। जिसमें इस डिफेंस कंपनी ने बताया कि उनकी कंपनी को 809 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड की तरफ से दिया गया है।

ऑर्डर के तहत क्या काम करना है?

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी को इस 809 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर के तहत एटीजीएम की सप्लाई करनी है. इस पूरे ऑर्डर को अगले 3 वर्ष के अन्दर पूरा करना है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी ने बताया है कि वह नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर के इस ऑडर्स की डिटेल्स के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते हैं।
इस बड़े ऑर्डर की प्राप्ति के बाद आगामी सोमवार के कारोबारी सत्र में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी के शेर इन्वेस्टर्स के रडार पर बने रहेंगे।

साल 2025 में 46% रिटर्न

साल 2025 भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर के लिए शानदार रहा है क्योंकि इस साल अब तक शेयर ने निवेशकों को 46% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में शेयर के भाव में 17% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 17% की तेजी रिपोर्ट हुई है।
हालांकि पिछले 1 महीने से भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में सेलिंग प्रेशर बढ़ा है। जिस वजह से यहां पर 8% की गिरावट देखने को मिली है वहीं पिछले एक सप्ताह में शेयर सपाट प्रदर्शन के साथ ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा शेयर ₹1900 तक जाएगा

बता दे कि हाल में ही मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज की तरफ से भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर पर कवरेज शुरू की गई है इस कवरेज के तहत ब्रोकरेज ने शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग के साथ भारत डायनेमिक्स लिमिटेड पर 1900 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया था।
मोतीलाल ओसवाल ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी पर कुछ प्रमुख बातें बताई है–
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी का बिजनेस मॉडल उनको पसंद है।
मौजूदा परिस्थितियों में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी अपने रेवेन्यू को स्केल अप और ऑर्डर बुक को बढ़ाने के लिए काबिल है।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी के शेयर की वर्तमान वैल्यूएशन इस समय उचित मालूम पड़ रहा है। करंट लेवल पर निवेश करने के लिए अच्छा मौका नजर आ रहा है।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 2.3% की गिरावट के साथ 1657 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। बीते गुरुवार को यह शेयर 1697 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी डिफेंस से जुड़े हुए कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर लेती है। कंपनी का मार्केट कैप 60849 करोड़ रुपए है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times