Bajaj Finserv Shares: ब्लॉक डील में करीब 2.86 करोड़ शेयरों के लेन-देन के बावजूद बजाज फिनसर्व के शेयरों में खास हलचल नहीं दिखी। ग्रीन शुरुआत के बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया लेकिन रेड जोन में जाने के बाद निचले स्तर पर रिकवरी हुई और यह फिर ग्रीन जोन में आ गया। ब्लॉक डील के तहत इसके ₹5506 करोड़ के शेयरों का ₹1925 के औसत भाव पर लेन-देन हुआ था। आज इसके शेयर 1.35% की बढ़त के साथ ₹1969.85 के भाव पर खुलकर ₹1989.25 की ऊंचाई तक गए यानी 2.35% उछल गए। हालांकि फिर इस हाई लेवल से 3.43% टूटकर ₹1932.90 तक आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस ₹1943.50 के मुकाबले 1.03% की बढ़त के साथ ₹1963.60 के भाव पर है।
किसने बेचे हैं Bajaj Finserv के शेयर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लॉक डील के तहत प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज की योजना ब्लॉक डील के जरिए 1.58% फीसदी बेचकर ₹4750 करोड़ जुटाने की है। बजाज फिनसर्व में अभी प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 60.64% है। मनीकंट्रोल से बातचीत में एक शख्स ने कहा कि बिक्री को ₹1080 करोड़ तक और बढ़ाने का विकल्प है यानी कि यह ब्लॉक डील करीब ₹5830 करोड़ तक की हो सकती है। इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,880 रुपये है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक ₹5506 करोड़ की जो ब्लॉक डील हुई है, उसमें प्रमोटर बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और जमनालाल संस के सेलर होने की संभावना है। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, बजाज होल्डिंग्स की कंपनी में 39.03% और जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड की 9.70% हिस्सेदारी थी।
कैसी है कारोबारी सेहत?
मार्च तिमाही में बजाज फिनसर्व का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% उछलकर ₹2,417 करोड़ पर पहुंच गया। अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 6 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1,511.50 पर था। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 41.21% उछलकर 24 अप्रैल 2025 को एक साल के हाई ₹2,134.45 पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl