NTPC Dividend Record Date 2025: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी NTPC Ltd इस समय निवेशकों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों के साथ-साथ फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। एनटीपीसी उन कंपनियों में गिनी जाती है, जो अपने निवेशकों को हर साल मोटा डिविडेंड देती है। अब तक इस सरकारी कंपनी ने 40 बार डिविडेंड जारी किया है। इसके अलावा, कंपनी एक बार बोनस शेयर भी जारी कर चुकी है।
आज NTPC के शेयरों में गिरावट
गुरुवार, 31 जुलाई को NTPC के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सुबह कामकाज के लिए यह स्टॉक 336.05 रुपये के लेवल पर खुला था, जबकि बुधवार को 338.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 3.28 लाख करोड़ रुपये है। वहीं,प्रॉफिट टू अर्निंग (P/E) रेश्यो 14x है, जो अच्छा माना जाता है। इसका डिविडेंड यील्ड 2.44% है।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा विकल्प
एनटीपीसी के शेयरों ने पिछले पांच साल की अवधि में अपने निवेशकों को 288 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जिससे पता चलता है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतर विकल्प है। हालांकि, पिछले एक साल से इस पर दबाव बना हुआ है। इस अवधि में निवेशकों को 18 फीसदी का नुकसान हुआ है।
डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट और पेआउट
बता दें कि NTPC ने 4 सितंबर 2025 को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3.55 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये डिविडेंड कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24 मई 2025 की बैठक में प्रस्तावित किया था। हालांकि, यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अगर इसे आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलती है, तो 25 सितंबर 2025 के बाद डिविडेंड का भुगतान शुरू होगा, जिसमें टैक्स कटौती के बाद रकम निवेशकों के खाते में भेजी जाएगी।
Source: Mint