Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में सोमवार, 14 जुलाई को जबरदस्त तेजी है। दिन में बीएसई पर शेयर पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक चढ़कर 14175 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है।
इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। अनुमान है कि शेयर में खरीद बढ़ने की अहम वजह यही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
न्यूलैंड लैबोरेटरीज का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह शेयर दिग्गज निवेशक विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल है।
पिछले 2 साल में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर 374 प्रतिशत, 1 साल में 74 प्रतिशत और एक सप्ताह में 19 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 5 साल में यह 2100 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख चुका है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 18,089.55 रुपये है, जो 4 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 7,900 रुपये 23 जुलाई 2024 को देखा गया। मई महीने में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 14775 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।
मार्च तिमाही में मुनाफा 28 करोड़ रुपये
न्यूलैंड लैबोरेटरीज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 328.36 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 27.73 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 21.62 करोड़ रुपये दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रेवेन्यू 1,476.84 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 259.43 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 202.20 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl