1,300 करोड़ के इस IPO में निवेश का आखिरी मौका, 42% लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Aditya Infotech IPO Subscription Status: सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स ऑफर करने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech) के आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। कंपनी इस मेनबोर्ड आईपीओ के माध्यम से 1,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। कंपनी ने इसके लिए शेयर का भाव 640 से 675 रुपये तय किया है। इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब तक यह 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। सबसे अधिक रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में बोलियां हासिल हुई हैं।

9 गुना से अधिक मिला सब्सक्रिप्शन

आदित्य इन्फोटेक आईपीओ आज सुबह साढ़े दस बजे तक 9.68 गुना बुक किया गया। कुल 1.06 करोड़ शेयरों के इश्यू के मुकाबले 10.30 करोड़ शेयरों के लिए अप्लाई किया गया। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में 25.94 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से 17.86 गुना बोलियां हासिल हुईं। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) सेगमेंट में केवल 0.27 गुना बुक हुआ।

अच्छे GMP पर ट्रेड कर रहे शेयर

आदित्य इन्फोटेक आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार को इसका GMP 960 रुपये था। यह अपर प्राइस बैंड 675 रुपये से 285 रुपये ज्यादा है। ऐसे में 42.22% प्रीमियम पर लिस्टिंग की संभावना है। हालांकि, निवेशक से पहले GMP के अलावा आपको कंपनी की वित्तीय स्थिति, फंडामेंटल सहित अन्य बुनियादी चीजों को जरूर देख लेना चाहिए।

इस दिन होगी लिस्टिंग

बता दें कि यह पब्लिक इश्यू 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि आज इसका आखिरी दिन है। शेयरों का अलॉटमेंट 1 अगस्त 2025 को फाइनल हो सकता है। इसके बाद, 4 अगस्त को शेयर डीमैट अलाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे, जबकि जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं उन्हें रिफंड मिल जाएगा। इसके बाद 5 अगस्त को BSE और NSE पर डेब्यू करेंगे।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और सिफारिशें संबंधित विशेषज्ञों या ब्रोकिंग फर्म्स के निजी मत हैं, न कि लेखक या मिंट के। निवेश से जुड़े किसी भी निर्णय से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना आवश्यक है, क्योंकि बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं और हर निवेशक की परिस्थिति भिन्न होती है।

Source: Mint