100-200 नहीं, 500 से ज्यादा का दे रही डिविडेंट, इस कंपनी ने खोल दिया कुबेर का खजाना

3M India Dividend 2025: सोचिए, आप सुबह उठते हैं, चाय का कप हाथ में है, और अचानक खबर आती है कि आपकी कंपनी ने 535 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित कर दिया है! यही हुआ है 3M इंडिया के शेयरधारकों के साथ, जब कंपनी ने 160 रुपये का फाइनल डिविडेंड और रुपये 375 का विशेष डिविडेंड मिलाकर कुल रुपये 535 प्रति शेयर देने का ऐलान किया।

कब मिलेगा डिविडेंट?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख को 3M इंडिया के शेयर होंगे,वे इस डिविडेंड के पात्र होंगे। AGM का आयोजन 26 अगस्त 2025 को किया जाएगा,और डिविडेंड का भुगतान AGM के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

तिमाही नतीजे और वित्तीय प्रदर्शन हालांकि कंपनी का Q4 FY25 का नेट प्रॉफिट 58.7% घटकर रुपये 71 करोड़ रह गया है, फिर भी 3M इंडिया ने अपने शेयरधारकों को बड़ा रिटर्न देने का फैसला किया।

राजस्व: रुपये1,198.23 करोड़ (पिछले साल 1,094.54 करोड़)

EBITDA: रुपये 240 करोड़ (2% की गिरावट)

EBITDA मार्जिन: 18.92%

शेयर मूल्य: डिविडेंड घोषणा के बाद 1% गिरकर 29,755 रुपये पर बंद

3M इंडिया, अमेरिका की 3M कंपनी की भारतीय इकाई है, जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है और शाखाएं गुरुग्राम व पुणे में स्थित हैं। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल, सेफ्टी और टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों के लिए उत्पाद बनाती है।

अगर आप 3M इंडिया के शेयरधारक हैं, तो यह डिविडेंड आपके लिए एक शानदार रिटर्न है। और अगर नहीं हैं, तो शायद अब निवेश पर दोबारा सोचने का वक्त आ गया है, क्योंकि 535 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड किसी भी निवेशक के लिए आकर्षक सौदा है। बता दें कि 3M इंडिया NSE और BSE पर सूचीबद्ध है और इसका शेयर मूल्य 29,000 रुपये से ऊपर चल रहा है।

Source: Mint