Restaurant Brands Asia : बर्गर किंग ब्रॉन्ड (Burger King) की कंपनी रेस्टारेंट ब्रॉन्ड्स एशिया का स्टॉक करंट प्राइस से 71 फीसदी रिटर्न दे सकता है. अभी शेयर प्राइस 79 रुपये है और ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में खरीदारी की रेटिंग दोहराते हुए 135 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है. यह करंट प्राइस के मुकाबले 71 फीसदी अधिक है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी का ध्यान भारत में स्टोर की कमाई बेहतर करने और नए स्टोर खोलने की रफ्तार बनाए रखने पर है. भारत में कंपनी का प्रदर्शन बहुत मजबूत रहा है और FY25 में इसने अपने सभी डाइन इन प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि यह ट्रेंड FY26 में भी जारी रहेगा.
FY29 तक ग्रॉस मार्जिन 70% तक पहुंचाने का लक्ष्य
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य है कि FY29 तक ग्रॉस मार्जिन 70% तक पहुंचाया जाए. अभी ग्रॉस मार्जिन 67.7% है. डाइन इन बिजनेस को मजबूत करने पर फोकस है. साथ ही स्टोर पोर्टफोलियो को बेहतर बनाकर मुनाफे पर फोकस करने पर कंपनी फोकस किए हुए है. इंडोनेशिया बिजनेस में धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं. कंपनी वहां खर्च कम करने और नुकसान घटाने के लिए कई कदम उठा रही है. अगले कुछ समय तक इस ट्रेंड को नजदीक से देखना होगा.
रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया (RBA) का प्रदर्शन
भारत में रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 13% बढ़ा है, इसका मुख्य कारण था स्टोर्स की संख्या में 14% की बढ़ोतरी. सेम स्टोर सेल्स (पुराने स्टोर से बिक्री) 2.6% बढ़ी, क्योंकि दोनों चैनलों (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और वैल्यू आफर पर अच्छी डिमांड रही. जब पिछले 6–8 तिमाही से बाकी कंपनियां मुश्किल झेल रही थीं, तब RBA का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा.
HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्टॉक में क्यों करना चाहिए निवेश
आगे की क्या है योजना
RBA हर तिमाही में नई लिमिटेड-टाइम ऑफर्स लाने की योजना बना रही है ताकि ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़े, और अपनी प्रीमियम पेशकश को और मजबूत कर सके. कंपनी हर साल भारत में 60–80 नए रेस्टोरेंट खोलना चाहती है. लक्ष्य है कि FY29 तक 800 रेस्टोरेंट हो जाएं (FY26 की पहली तिमाही तक 519 स्टोर होने की उम्मीद). इससे स्टोर-आधारित तेज ग्रोथ मिलेगी.
Mutual Fund Stock : निप्पॉन इंडिया में कमाई का मौका, टॉप एएमसी स्टॉक पर क्यों लगाना चाहिए दांव?
भारत में 2Q आउटलुक
दूसरी तिमाही (2Q) में RBA को वेज डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है, क्योंकि फेस्टिव सीजन रहेगा. कंपनी के लिए यह पॉजिटिव है, क्योंकि शाकाहारी प्रोडक्ट्स पर मार्जिन ज्यादा होता है.
RBA हर तिमाही में एक नया लिमिटेड-टाइम ऑफर लॉन्च करेगी ताकि, ग्राहक की दिलचस्पी बढ़े और प्रीमियम ऑफरिंग मजबूत हों.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express