शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट जारी है। इसी बीच, स्मॉलकैप कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर आज के कारोबार के लिए 5 प्रतिशत का अपर सर्किट हिट किए हैं। शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से दुबई की प्राइस जगह स्पाइसेज ट्रेडिंग L.L.C को खरीदने के बाद आई है। कंपनी ने बीते कल बोर्ड मीटिंग में इस अधिग्रहण को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद आज शेयरों की खरीददारी देखने को मिली है।
1 साल 8400% का रिटर्न
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 93.34 रुपये के लेवल पर कारोबार के लिए खुले, जबकि बुधवार को 88.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इस स्टॉक में पिछले 20 जून के बाद से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले पांच दिनों में इसने 21 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि 1 महीने के दौरान 53 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, 6 महीने की अवधि में ही इसने 685 प्रतिशत का भारी रिटर्न दे दिया है। अगर एक साल की बात करें, तो एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर लगभग 8,400 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं।
दुबई में प्राइम प्लेस खरीदेगी कंपनी
बता दें कि कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 9 जुलाई को हुई बैठक में दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइसेज ट्रेडिंग L.L.C. के 100% अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय, कॉफी, कन्फेक्शनरी और चॉकलेट के कारोबार में जुटी हुई है। इस डील की वैल्यू 700 करोड़ रुपये है। कंपनी ने साफ किया कि यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। न ही इसके प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों का इस डील में कोई हित है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint