Stock Market Investment Ideas : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 15 से 20 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.
यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में Datamatics Global Services, Hindustan Unilever और Asahi India Glass शामिल हैं.
Datamatics Global Services
CMP : 732 रुपये
Buy Range : 713-699 रुपये
Stop loss : 668 रुपये
Upside : 11%–15%
डेटामैटिक्स ने डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न को 687 के स्तर पर ऊपर की तरफ ब्रेक किया है, और एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है, जो दिसंबर 2023 से चल रहे कंसोलिडेशन फेज के खत्म होने का संकेत है.
जब यह पैटर्न बन रहा था, उस समय वॉल्यूम में कमी थी, लेकिन ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम में तेज़ बढ़त आई, जो दिखाता है कि अब नया इन्वेस्टमेंट ट्रेंड आ चुका है और ब्रेकआउट सही है.
यह शेयर पिछली तेजी (234 से 792 के रैली) के 50% फिबोनाची स्तर (513) से भी तेजी से ऊपर लौटा है, जिससे 513 एक मजबूत सपोर्ट लेवल बन गया है.
हफ्तेभर के RSI इंडिकेटर ने न सिर्फ अपने सिग्नल लाइन के ऊपर बने रहकर मजबूती दिखाई है, बल्कि एक डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को भी तोड़ा है, जो आगे और तेजी के संकेत देता है.
शेयर जल्द ही 785 से 813 के लेवल तक जा सकता है.
Also Read : Bharti Airtel को ‘Sell’ रेटिंग, क्या स्टॉक बहुत महंगा हो चुका है? यूबीएस ने क्या कहा
Hindustan Unilever
CMP : 2520 रुपये
Buy Range : 2510-2460 रुपये
Stop loss : 2385 रुपये
Upside : 8%–11%
हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) ने 2,125 के लेवल केपास एक मजबूत सपोर्ट लेवल से जोरदार उछाल दिखाया है. यह लेवल जून 2022 से अब तक मजबूती से बना हुआ है.
शेयर ने 2,464 के स्तर पर एक इन्वेर्टेड हेड एंड सोल्डर्स पैटर्न को ऊपर की ओर तोड़ा है, और इसके साथ एक मजबूत बुलिश कैंडल और तेज वॉल्यूम भी देखने को मिला है, जो दर्शाता है कि अब तेजी का रुख शुरू हो गया है.
हफ्ते का क्लोज अगर अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर रहता है, तो यह एक नया टेक्निकल खरीदारी का संकेत देता है और तेजी को और मजबूत बनाता है.
मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इस ब्रेकआउट को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि वीकली RSI 50 के ऊपर बना हुआ है और उसकी दिशा ऊपर की ओर है, जो यह दिखाता है कि तेजी और बढ़ सकती है.
शेयर में तेजी जारी रह सकती है और यह जल्द ही 2,685 से 2,750 के लेवल तक जा सकता है.
Asahi India Glass
CMP : 852 रुपये
Buy Range : 840-824 रुपये
Stop loss : 770 रुपये
Upside : 15% –20%
Asahi India Glass ने जुलाई 2025 की शुरुआत में 810 के आसपास के मजबूत रेजिस्टेंस जोन को एक बुलिश कैंडल के साथ पार कर लिया, जो दिखाता है कि मीडियम टर्म में तेजी जारी है.
इस हफ्ते, शेयर ने उस ब्रेकआउट जोन को फिर से टेस्ट किया और वहां से तेजी से ऊपर उछला, जिससे यह साफ हुआ कि ब्रेकआउट मजबूत है और अब ब्रेकआउट के बाद की रैली आगे बढ़ सकती है.
यह स्टॉक अब अपने सभी प्रमुख विंग एवरेज 20, 50, 100 और 200 दिन के SMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो दर्शाता है कि बुलिश मामेंटम बना हुआ है.
हफ्ते का RSI अपने सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है, जिससे यह पता चलता है कि बाजार में बुलिश रुख कायम है और ऊपर की दिशा में ट्रेंड जारी रह सकता है.
शेयर में तेजी जारी रह सकती है और यह जल्द ही 955 से 1,000 का स्तर दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express