1 लाख बने 2.59 करोड़! इस Penny Stock ने 10 साल में किया मालामाल, अभी भी है दम

Multibagger Penny Stock Under 50: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से भारी उथल-पुथल मची हुई है। इसके पीछे की वजह अमेरिकी टैरिफ और जियो-पॉलिटिकल टेंशन हैं। ऐसे में निवेश के लिए उन शेयरों को ढूंढना मुश्किल हो गया है, जो उतार-चढ़ाव के बीच भी मोटी कमाई करा सकें। लेकिन कुछ पेनी स्टॉक ऐसे हैं, जो लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मोटा रिटर्न दिए हैं। ऐसा ही एक नाम हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) का है। हालांकि, इस स्टॉक ने भी साल 2025 में अब तक निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन दीर्धकालिक अवधि में निवेशक मालामाल हो गए हैं। आइए इनके पिछले 10 साल के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

1 लाख बने 2.59 करोड़

स्मॉलकैप कंपनी हूजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की कीमत सितंबर 2015 में महज 0.16 रुपये थी, अब यह BSE पर 41.48 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी, 10 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह बढ़कर अब 2.59 करोड़ रुपये हो गया होता। वहीं, पिछले 5 साल के दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 41,130% का भारी मुनाफा दिया है। इस स्टॉक रिकॉर्ड देखने को पर पता चलता है कि लॉन्ग टर्म में इसने अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है।

इस साल शेयरों पर दबाव

हालांकि, हालिया समय में हूजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने गिरावट दर्ज की है। पिछले एक महीने में इसके शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं, 6 महीने में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। लेकिन साल 2025 में अब तक 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक साल की बात करें, तो इसने 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

63 रुपये तक पहुंच चुका है स्टॉक

इस स्टॉक की मौजूदा कीमत 41.40 रुपये है। इसने 63.90 रुपये के लेवल पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 32 रुपये 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है। हूजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो 956.26 करोड़ रुपये है। इसका प्रॉफिट टू अर्निंग (P/E) रेश्यो 20.87 है और डिविडेंड यील्ड 0.97% है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint