Dixon Tech Share Price की बात करें, तो इसका भाव 15,804 रुपये है. 5 दिनों में शेयर 0.41 फीसदी और 1 महीने में 10.42 फीसदी बढ़ा है. जबकि 6 महीने में शेयर 6.70 फीसदी गिरा और इस साल अब तक इसमें 12.17 फीसदी की गिरावट आई. पिछले 5 सालों में शेयर में 1,121 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है.
इतना हो सकता है डिक्सन टेक शेयर प्राइस
CLSA ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) पर अपनी ‘High Conviction Outperform’ रेटिंग को बनाए रखा है, जिसमें कहा गया है कि शेयर की कीमत 19,000 रुपये तक पहुंच सकती है. रिपोर्ट में ग्रोथ इंजन का हवाला दिया गया है.
क्यों बढ़ सकता है शेयर का भाव
ब्रोकरेज (Brokerage Report) ने अपने नोट में लिखा है कि डिक्सन ने कैमरा मॉड्यूल और एनक्लोजर में प्रवेश करके स्मार्टफोन में वैल्यू एडिशन बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कंपनी ने Q Tech India में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है, जिसकी कैमरा मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगभग 4 मिलियन यूनिट प्रति माह है. इसके अलावा, डिक्सन ने एन्क्लोजर के निर्माण के लिए Chongqing Yuhai के साथ 74:26 ज्वाइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं.
CLSA का अनुमान है कि इनके साथ-साथ डिस्प्ले मॉड्यूल के लिए HKC के साथ मौजूदा ज्वाइंट वेंचर से स्मार्टफोन में डिक्सन का वैल्यू एडिशन मौजूदा 15 से 17 फीसदी से बढ़कर लगभग 45 से 55 फीसदी हो सकता है. Brokerage Report में कहा गया है कि इससे मार्जिन में 150-200 आधार अंकों की वृद्धि हो सकती है और बाहरी सेल के माध्यम से राजस्व का नया स्रोत खुल सकता है.
Nomura ने कहा- 21,409 का हो सकता है एक शेयर
उधर नोमुरा (Nomura) ने डिक्सन टेक पर भी ‘Buy’ रेटिंग जारी की है. नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 21,409 रुपये प्रति शेयर तय किया है. नोमुरा ने Q Tech India के जरिए डिक्सन के कैमरा मॉड्यूल सेगमेंट में प्रवेश पर प्रकाश डाला और बताया कि कंपनी कैमरा मॉड्यूल और प्रिसिशन कम्पोनेंट्स, दोनों के जरिए अपने वैल्यू को और बढ़ा रही है. इस कदम से EPS में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड ने Kunshan Q Tech Microelectronics (इंडिया) में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं. एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, यह अधिग्रहण प्राइमरी और सेकेंड्री निवेश से पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC