2025 में भले ही IPO का क्रेज कुछ कम हुआ हो, लेकिन शेयर बाजार में हलचल अभी भी जोरों पर है। कुछ कंपनियां बिना रुके अपना पब्लिक ऑफर ला रही हैं। ट्रंप की ट्रेड पॉलिसीज और दुनियाभर में तनाव के बावजूद, इंडियन मार्केट में IPO की रफ्तार बनी हुई है।
अगले हफ्ते 6 कंपनियों की लिस्टिंग होने जा रही है और 3 नए IPO खुलेंगे, जिसमें मेनबोर्ड और SME दोनों से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। ट्रैवल फूड सर्विसेज, स्मार्टवर्क्स, स्पनवेब नॉनवोवन और मोनिका अल्कोबेव जैसे नामों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
मेनबोर्ड में दो बड़ी लिस्टिंग
सबसे पहले बात करें मेनबोर्ड की। ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO सोमवार, 14 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। वहीं, स्मार्टवर्क्स का डेब्यू गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को होने वाला है। इन दोनों कंपनियों ने अच्छा रिस्पॉन्स पाया है और अब मार्केट में इनके प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता है।
Anthem Biosciences IPO
Anthem Biosciences का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है यानी कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा। ये इश्यू ₹3,395 करोड़ का है, जिसमें मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक अपने शेयर बेच रहे हैं। Anthem एक फार्मा रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसका फोकस इनोवेशन और टेक्नोलॉजी पर है।
Spunweb Nonwoven IPO: छोटे निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
Spunweb का IPO 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। शेयर की कीमत ₹90 से ₹96 के बीच तय की गई है। निवेशक कम से कम 2,400 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह इश्यू कंपनी के वर्किंग कैपिटल, सब्सिडियरी SIPL में निवेश और पुराने लोन चुकाने के लिए लाया जा रहा है।
Monika Alcobev IPO: हाई वैल्यू का ऑफर
मोनिका अल्कोबेव का IPO 16 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक खुलेगा। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसका साइज ₹153.68 करोड़ है। इसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल हैं। शेयर की कीमत ₹271 से ₹286 के बीच है और रिटेल निवेशकों को कम से कम 800 शेयर यानी लगभग ₹2.28 लाख निवेश करना होगा।
SME प्लेटफॉर्म पर भी हलचल
SME सेगमेंट में भी 4 कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं। Chemkart India और Smarten Power Systems की लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। इसके बाद Glen Industries की लिस्टिंग 15 जुलाई और Asston Pharmaceuticals की 16 जुलाई को तय है। इससे SME सेक्टर में नई जान आ सकती है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint