Stocks to buy on 14th July: भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसक्स 690 अंक टूटकर 82,500.47 पर और निफ्टी 205 अंक गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ।
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका और उसके ट्रेडिंग पार्टनर्स के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन को माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 35% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से लागू होगी। इसका असर ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाजार पर भी साफ दिखा।
मिडकैप-स्मॉलकैप भी नहीं बचे
सिर्फ बड़े इंडेक्स ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी पिटे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.65% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70% गिरा। इन दोनों ही कैटेगरी में भी निवेशकों का मूड फीका रहा।
अगले हफ्ते का क्या ट्रेंड रहेगा?
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया का मानना है कि निफ्टी ने अब 25,250 का अहम सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है, जिससे बाजार की सेंटिमेंट कमजोर हो गई है। अब अगला अहम सपोर्ट 24,900 पर है। इसीलिए एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि अब स्टॉक-स्पेसिफिक अप्रोच रखें यानी हर स्टॉक को उसके चार्ट के हिसाब से देखें।
इस बीच एक्सपर्ट ने सोमवार 14 जुलाई के लिए तीन स्टॉक्स की सिफारिश की है। अगर आप नए हफ्ते की शुरुआत में निवेश की सोच रहे हैं, तो सुमीत बगड़िया के इन तीन स्टॉक पिक्स पर नजर डाल सकते हैं:
1. जयप्रकाश पावर वेंचर्स
खरीदें: ₹23.63 पर
टारगेट प्राइस: ₹25.52
स्टॉप लॉस: ₹22.80
2. एनएचपीसी (NHPC)
खरीदें: ₹88.05 पर
टारगेट प्राइस: ₹94.21
स्टॉप लॉस: ₹84.96
3. रिलायंस पावर
खरीदें: ₹64.81 पर
टारगेट प्राइस: ₹69.34
स्टॉप लॉस: ₹62.54
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint