₹4000 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस स्मॉलकैप के हाथ लगा ₹395 करोड़ का ऑर्डर; शेयर में बढ़ी बाइंग, भाव 5% उछला

नई दिल्ली: स्मॉलकैप कंपनी एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड शेयर गुरुवार के दिन बीएसई इंडेक्स पर 5.8% की तेजी के साथ 254.90 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों यह तेजी तब देखने को मिली है जब कंपनी ने बताया कि उन्हें अल्टोरा प्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में 395 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट आर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट ऑर्डर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से दिया गया है। बीते बुधवार के दिन यह शेयर 241 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था। पिछले 3 महीने में शेयर 23% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 391 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 4350 करोड़ रुपए का है।

एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी को इस 395 करोड़ रुपए के जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर सिटी में काम पूरा करना है। दरअसल कंपनी को यहां पंचगंगा नदी से जुड़ा एक प्रदूषण नियंत्रण प्रोग्राम के तहत कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स का अपग्रेड से संबंधित काम को पूरा करना है। साथ ही अपग्रेडेड सुविधाओं का ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम संभालना है। एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी को इस पूरे काम को अगले 24 महीने के अंतर्गत पूरा कर देना है।
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी को लगातार बड़े आर्डर प्राप्त हो रहे हैं इससे पहले जून महीने में कंपनी को 306 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ था। इस आर्डर के तहत कंपनी को छत्तीसगढ़ में सीवेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए प्रोजेक्ट का काम पूरा करने के साथ मेंटेनेंस को भी संभालना था।
एंवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी का शेयर देखा जाए तो टेक्निकल इस समय स्ट्रांग नजर आ रहा है। शेयर का रिलेटिव स्टेट इंडेक्स इस समय 57.9 पर है। जो शेयर में न्यूट्रल मोमेंटम की ओर इशारा कर रहा है। शेयर फिलहाल 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन और 100 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times