Stocks to buy on 28th July: भारतीय शेयर बाजार पर शुक्रवार, 25 जुलाई को फिर से बिकवाली का दबाव बना रहा। लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट दिखी और इसका सीधा असर सेंसेक्स और निफ्टी-50 जैसे बड़े इंडेक्स पर देखने को मिला।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तो हाल और भी खराब रहा, जिनमें करीब 2% तक की गिरावट आई। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 786 अंक गिरकर 81,397.69 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 50 भी 1% टूटकर 24,806.35 पर आ गया।
दिन के आखिर में बाजार थोड़ा संभला, फिर भी सेंसेक्स 721 अंक टूटकर 81,463.09 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 225 अंक गिरकर 24,837 पर आकर रुका।
क्यों गिर रहा है बाजार?
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया का कहना है कि मार्केट सेंटीमेंट कमजोर पड़ गया है। उनके मुताबिक, निफ्टी ने 24,900 का जो सपोर्ट था (50-DEMA), वो भी तोड़ दिया है, जिससे और गिरावट की आशंका बढ़ गई है।
बगाड़िया कहते हैं कि अब निफ्टी 24,700 से 24,650 तक जा सकता है, और अगर ये भी टूटा तो अगला बड़ा सपोर्ट 24,500 पर है। वहीं, अगर बाजार ऊपर जाता है तो 25,050 एक अहम रुकावट बन सकता है। ऐसे में सलाह यही है कि अब पूरे बाजार को देखने की बजाय अलग-अलग मजबूत दिख रहे स्टॉक्स पर फोकस करें।
इन तीन स्टॉक्स पर है एक्सपर्ट की नजर
इस बीच सुमीत बगाड़िया ने सोमवार 28 जुलाई के लिए 100 रुपये से कम कीमत वाले कुछ शेयर्स की सिफारिश की है। उन्होंने सोमवार को इन तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है।
फिलाटेक्स इंडिया
खरीदें: ₹59.39
टारगेट: ₹65
स्टॉप लॉस: ₹57
सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन
खरीदें: ₹98.63
टारगेट: ₹108
स्टॉप लॉस: ₹95
एग्रो फोस (इंडिया)
खरीदें: ₹40.95
टारगेट: ₹45
स्टॉप लॉस: ₹39
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint