360 ONE WAM Share Price: कैपिटल मार्केट कंपनी 360 ONE WAM के शेयरों में आज ₹2273 करोड़ की ब्लॉक डील पर बिकवाली का तेज झोंका आया। इस झोंके में इसके शेयर करीब 7% टूट गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज है कि निचले स्तर पर संभलने की कोशिशों के बावजूद यह संभल नहीं पाया। फिलहाल बीएसई पर यह 6.15% की गिरावट के साथ ₹1146.00 के भाव पर है। हालांकि ब्लॉक डील के चलते घबराहट में इंट्रा-डे में यह 6.83% की गिरावट के साथ ₹1137.65 के भाव तक आ गया था। इसका फुल मार्केट कैप ₹46,325.76 करोड़ है।
ब्लॉक डील में किसने बेचे 360 ONE WAM के शेयर?
₹2,273 करोड़ की ब्लॉक डील के तहत 360 ONE WAM के शेयरों की बिक्री किसने की, इसके बारे में अभी पक्के तौर पर खुलासा तो नहीं हुआ है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि ये शेयर बेन कैपिटल और कनाडा पेंशन फंड प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड ने बेचे हैं। ब्लॉक डील के तहत 1.9 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई जो कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी की करीब 5% हिस्सेदारी के बराबर है। इस सौदे के तहत प्रति शेयर ₹1160 के भाव पर लेन-देन हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक BC Asia Investments X कंपनी के 1.5 करोड़ शेयर यानी कि 3.7% हिस्सेदारी हल्की करने वाली थी। यह एक स्पेशल-पर्पज एंटिटी है जिस पर बेन कैपिटल इंवेस्टर्स एलएलसी, बेन कैपिटल क्रेडिट और कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) जैसे निवेशकों के समूह का नियंत्रण है।
करीब तीन साल पहले वर्ष 2022 में BC Asia Investments X ने जनरल अटलांटिक फंड से 360 One WAM की 24.98% हिस्सेदारी हासिल की थी। 27 मई तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 7.1% है। एफआईआई के पास इसकी 66.8% हिस्सेदारी है यानी आधे से अधिक कंपनी के मालिक विदेशी निवेशक है। इसमें से BC Asia Investments X की हिस्सेदारी 21.93% है। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास इसकी महज 7.6% हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग करीब 18.5% है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
360 ONE WAM के शेयर 3 जनवरी 2025 को ₹1317.25 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह तीन ही महीने में 41.84% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹766.05 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1515 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1150 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl