₹20 शेयर प्राइस वाले इस Penny Stock में लगा अपर सर्किट, UAE की डिफेंस कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर

Penny Stock Under 25: शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। इस बीच, स्मॉलकैप कंपनी एयरपेस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल आया है। इसके शेयर आज के कारोबार में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट हिट किए हैं। शेयरों में यह तेजी कंपनी को UAE की एक प्रमुख डिफेंस कंपनी से लेटर ऑफ इंटेंट मिलने के बाद आई है। दरअसल, बीते कल कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसकी सब्सिडरी कंपनी एयरपेस जनरल ट्रेडिंग एलएलसी UAE को 19 अगस्त 2025 को यह लेटर मिला। इस खबर के सामने आने के बाद निवेशकों में उत्साह दिखने को मिला है और शेयरों की डिमांड बढ़ी है।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी

एयरपेस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि UAE की डिफेंस कंपनी ने इसके मॉडर्न डिफेंस ड्रोन पोर्टफोलियो का मूल्यांकन किया और इसमें गहरी रुचि दिखाई। कंपनी ने कहा, यूएई के अधिकारी जल्द ही भारत आएंगे ताकि हमारे aerShield प्रोग्राम के तहत बनाए गए ड्रोन का लाइव प्रदर्शन देख सकें। अगर यह प्रदर्शन और तकनीकी क्षमताओं की जांच सफल रही, तो यूएई की कंपनी एयरपेस के डिफेंस ड्रोन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। हालांकि, गोपनीयता और गैर-प्रकटीकरण समझौतों (एनडीए) के कारण UAE की इस कंपनी का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

इतना है कंपनी का मार्केट कैप

छोटी पूंजी वाली कंपनी एयरपेस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20.71 पर खुले, जबकि कुछ देर बाद ये 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 21.70 रुपये के लेवल पर ब्लाक हो गए। इस कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 60 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 19.33 रुपये है। इसके मार्केट कैपिटल की बात करें तो, 333.87 करोड़ रुपये है।

लॉन्ग टर्म में शेयरों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बता दें कि एयरपेस इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक महीने की अवधि में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान 21 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल के दौरान 45 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इसने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो वर्ष की अवधि में 600 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 4000 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint