Multibagger Penny Stock News: आज स्मॉलकैप कंपनी स्प्राइट एग्रो के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस पेनी स्टॉक में यह तेजी कंपनी की ओर से आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बोनस शेयर और डिविडेंड पर विचार करने के ऐलान के बाद आई है। मंगलवार को BSE पर स्प्राइट एग्रो के शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 1.39 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 18 सितंबर 2025 को होने वाली है। इस बैठक में बोनस शेयर जारी करना, डिविडेंड का ऐलान और एग्रीटेक सेक्टर में एंट्री जैसे कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
हर शेयर पर मिलेंगे 10 शेयर फ्री
कंपनी 10:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है। ऐसे में हर शेयरधारको को प्रत्येक शेयर पर 10 शेयर अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी अपने फ्री रिजर्व या सिक्योरिटीज प्रीमियम का प्रयोग करेगी। हालांकि, यह प्रस्ताव अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अगर 18 सितंबर को मंजूरी मिल जाती है, तो निवेशकों को बोनस शेयर जारी किया जाएगा।
डिविडेंड का भी ऐलान
इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का तोहफा देने की भी घोषणा की है। कंपनी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए 100 प्रतिशत डिविडेंड जारी करने पर विचार कर रही है। यह भी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। ऐसे में निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिल सकता है। हालांकि, लाभांश के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि कंपनी 18 सितंबर को ही इस पर कोई निर्णय ले सकती है।
लॉन्ग टर्म में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अगर स्प्राइट एग्रो के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पिछले एक महीने की अवधि में यह स्टॉक 22 प्रतिशत तक नीचे आ गया है, जबकि तीन महीने के दौरान 65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने के दौरान निवेशकों को 77 फीसदी का नुकसान हुआ है और साल 2025 में अब तक 91 प्रतिशत टूट चुका है। फिर भी लॉन्ग टर्म में इसने शानदार प्रदर्शन किया है। 3 साल के दौरान निवेशकों को 345 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint