Penny Stock Under RS20: सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच पेनी स्टॉक सद्भव इंजीनियरिंग के शेयरों में भी अपर सर्किट लगा है। इसके शेयर आज के कारोबार में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.13 रुपये के लेवल पर ब्लाक हुए हैं। इस स्टॉक में यह उछाल कंपनी की तरफ से वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद आया है। सिविल कंट्रक्शन के काम में जुटी कंपनी ने बताया कि उसे जून 2025 तिमाही में 31.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 30.74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके अलावा, कंपनी ने अपने चेयरमैन और MD शशिन पटेल को दोबारा नियुक्त किया करने का ऐलान किया है।
कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट
पिछले सप्ताह गुरुवार, 14 अगस्त को कारोबार की समाप्ति के बाद सद्भव इंजीनियरिंग ने फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया। इस दौरान कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 26.25% घटकर 222 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 301 करोड़ रुपये था। फिर भी, घाटे से प्रॉफिट की ओर बढ़ने की खबर ने निवेशकों में जोश भरा है और तेजी शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
शशिन पटेल को दोबारा मिलेगी कंपनी की कमान
सद्भव इंजीनियरिंग की ओर से दाखिल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने शशिन पटेल को दोबारा चेयरमैन और MD नियुक्त करेगी। शशिन पटेल का मौजूदा कार्यकाल दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है। नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी की सिफारिश पर उन्हें 17 17 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2028 तक फिर से चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
ऐसा रहा स्टॉक प्रदर्शन
सद्भव इंजीनियरिंग के प्रदर्शन की बात करें, तो इस साल कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। साल की शुरुआत से अब तक शेयर 50 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुके हैं। इसने 28 मार्च 2025 को 10.79 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का निचला स्तर छुआ था, जबकि बीते साल 6 दिसंबर को 38.70 रुपये के लेवल पर 52 वीक हाई बनाया था। इस भारी गिरावट के बावजदू Q1 में कंपनी ने प्रॉफिट रिकॉर्ड किया है। इसके अलावा, मैनेजमेंट में स्थिरता की खबर की वजह से आज शेयरों में अपर सर्किट लगा है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint