₹120 वाले इस शेयर पर कल रखें नजर, जानिए सोमवार के लिए एक्सपर्ट के 3 खास सुझाव

Buy or sell: बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी लौटी। निफ्टी 50 करीब 1% ऊपर बंद हुआ और 24,631 के स्तर पर टिक गया। भारत और अमेरिका से आई CPI (महंगाई) के बेहतर आंकड़ों ने मार्केट का मूड संभालने में मदद की। लार्ज-कैप और मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 1% की बढ़त देखने को मिली। अब आने वाले हफ्ते में निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि निफ्टी और बैंक निफ्टी किस दिशा में बढ़ते हैं।

निफ्टी 50 का हाल

टेक्निकल चार्ट के हिसाब से निफ्टी 24,800 के अहम सपोर्ट से नीचे फिसल गया और 24,200–24,300 के लेवल तक गिरा। यही लेवल 200-day EMA और 38.2% Fibonacci retracement के आसपास आता है, इसलिए इसे मजबूत सपोर्ट माना जा रहा है। अगर यहां से कोई पॉजिटिव ट्रिगर मिला तो शॉर्ट-कवरिंग से निफ्टी फिर 24,800–25,000 के रेंज तक चढ़ सकता है। अगले हफ्ते के लिए, अगर निफ्टी 24,600 से ऊपर टिक गया तो इसमें 24,800 और 25,000 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

ऑप्शंस डेटा:

कॉल OI (बेचने वालों की दिलचस्पी) सबसे ज्यादा 25,000 और 24,800 पर है।

पुट OI (खरीदने वालों का सपोर्ट) 24,000 और 24,400 पर दिख रहा है।

इससे साफ है कि मार्केट इन लेवल्स पर ज्यादा एक्टिव रहेगा।

बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी ने लगातार दूसरे हफ्ते 55,000 का सपोर्ट संभाला है। फिलहाल इसके लिए 56,000 का लेवल बड़ी रुकावट बना हुआ है। अगर यह लेवल पार हो गया तो ऊपर जाने की संभावना बढ़ सकती है।

आने वाले हफ्ते का नजरिया

कुल मिलाकर निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने मासिक सपोर्ट से नीचे बंद हुए हैं, जो शॉर्ट टर्म में थोड़ा बेयरिश सिग्नल है। निफ्टी का सपोर्ट 24,200–24,300 और रेजिस्टेंस 25,200 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 54,000–53,500 और रेजिस्टेंस 57,000 पर है।

फिलहाल ट्रेडर्स को चाहिए कि वे सावधानी बरतें और ग्लोबल संकेतों व भू-राजनीतिक हलचलों पर नजर रखें।

इन तीन शेयर्स पर लगाएं दांव

इस बीच आनंद राठी के गणेश डोंगरे ने तीन शेयर्स की सिफारिश की है। उनके मुताबिक, सोमवार 18 अगस्त को इन शेयर्स पर निवेशकों का रुझान रहेगा। ये हैं वो तीन शेयर्स:

ब्लू स्टार (Blue Star) – खरीदें: 1780-1790 के बीच, स्टॉप लॉस: 1860 रखें, टारगेट: 1740

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) – खरीदें: 765-770 पर, स्टॉप लॉस: 790, टारगेट: 757

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) – खरीदें: 120-121, स्टॉप लॉस: 126, टारगेट: 116

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint