हीरो मोटोकॉर्प के तिमाही नतीजों में बड़ा प्रॉफिट नहीं होने से शेयर प्राइस में गिरावट संभव, देखिये कंपनी के आंकड़े

शेयर मार्केट में बुधवार को गिरावट रही. भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को मौजूदा वित्तवर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये, जिसमें कंपनी का प्रॉफिट फ्लैट रहा. कंपनी के नतीजे बड़े प्रॉफिट वाले नहीं रहने वाले हैं, इसका संकेत आज कंपनी के शेयर प्राइस में मिल रहा था, जब स्टॉक आज क्लोज़िंग के दौरान 1.70% की गिरावट में बंद हुआ. Hero Motocorp Ltd के शेयर आज शुरुआत से ही गिरावट में रहे और 4470.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए.

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों में 1126 करोड़ रुपये का स्थिर सिंगल डिजिट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,123 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में राजस्व 6% घटकर 9,579 करोड़ रुपये रह गया. तिमाही में EBITDA 1,382 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 14.4% रहा.
तिमाही के दौरान कंपनी ने कहा कि वह पोर्टफोलियो में प्रॉडक्ट बढ़ाने के माध्यम से अपने उत्पादों की स्थिति को बेहतर बना रही है. 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में डेस्टिनी 125 और ज़ूम 125 ने बढ़त हासिल की. 100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स प्रो के लॉन्च के साथ एचएफ डीलक्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया.

कंपनी ने VIDA ब्रांड के तहत अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिज़नेस में लगातार तेज़ी देखी, जिससे उभरते हुए ईवी सेगमेंट में उसकी स्थिति मजबूत हुई. Hero Motocorp ने ग्लोबल ट्रेड ऑपरेशन ने भी इंडस्ट्री के रुझानों से बेहतर प्रदर्शन किया, जो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में ग्रोथ के कारण हुआ.
कंपनी के परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा, “हमारे एंट्री लेवल और डीलक्स मोटरसाइकिलों और 125 सीसी स्कूटर सेक्टर की मज़बूत मांग के दम पर हमारी प्रॉफिटिबिलिटी और मार्जिन मज़बूत बने रहे.
उन्होंने कहा कि हमारे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिज़नेस (वीडा) में अच्छी प्रोग्रेस देखी जा रही है और वैश्विक परिचालन भी उद्योग जगत से आगे रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में हमारे ब्रांड की मज़बूती को दर्शाता है.

क्या कहता है चार्ट पैटर्न

Hero Motocorp के डेली चार्ट पर देखें तो 04 अगस्त के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में तूफानी तेज़ी आई थी और उसने कई दिनों से बन रही 4400-4440 की रेंज अपसाइड ब्रेक की थी. लेकिन इसके बाद मंगलवार को उसने डेली चार्ट पर इन्वर्टेड हैमर कैंडल बनाकर कमज़ोरी का संकेत दिया और फिर आज बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 1.70% गिर गया.

इस गिरावट के बाद अब अगला सपोर्ट 4370 रुपए के लेवल पर है, जहां स्टॉक में कुछ रिएक्शन दिख सकता है. उम्मीदों के अनुरूप नतीजे नहीं होने से गुरुवार को स्टॉक में गिरावट हो सकती है.

Source: Economic Times