एचयूएल के डेली चार्ट पर देखें तो 2740-2770 की रेंज इसके लिए महीनों से स्ट्रांग रजिस्टेंस का काम कर रही है. स्टॉक जब भी इस रेंज में आया है, उसमें सेलिंग हुई है. लेकिन इस बार तिमाही नतीजों के बाद शेयर प्राइस में तेज़ी आई है, इसलिए उम्मीद है कि इस बार यह रजिस्टेंस लेवल ब्रेक हो सकता है. हालांकि 2727 के लेवल से स्टॉक को एक बार फिर कुछ रिट्रेसमेंट दिखाई दिया है. एचयूएल को ऊपरी लेवल पर कंसोलिडेशन की ज़रूरत है, इसके बाद ही स्टॉक ऊपर जा सकता है. Hindustan Unilever के शेयर प्राइस जब तक 2470 रुपए के ऊपर बने हुए हैं, उनमें बाइंग आ सकती है. इसके अलावा अगर ऊपरी रेंज ब्रेक हुई तो स्टॉक 3100 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
तिमाही नतीजों में बेहतर प्रॉफिट मार्जिन
देश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा. हालांकि विज्ञापन और प्रचार लागत बढ़ने के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 130 आधार अंक घटकर 22.8% रह गया, लेकिन उत्पादों की ऊंची कीमतों और स्थिर इनपुट लागत के कारण भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में भी कंपनी की कारोबारी गति बनी रहेगी.
कमोडिटी की कीमतों में इसी तरह की ग्रोथ को देखते हुए प्राइस ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी. एबिटा मार्जिन 22% और 23% के बीच रहने की संभावना है. पिछली तीन तिमाहियों में उतार-चढ़ाव के बाद जून 2025 की तिमाही में कंपनी की बिक्री मात्रा में 4% की वृद्धि हुई.
Source: Economic Times