हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ, GMP 57% ऊपर, जानें पूरी डिटेल

Highways Infrastructure IPO Opens for Subscription: शेयर बाजार में इस हफ्ते 10 नई कंपनियों के आईपीओ धमाल मचाने वाले हैं। इसी कड़ी में आज हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मैनेजमेंट कंपनी 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO आज आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने 4 अगस्त को एंकर निवेशकों से 23.39 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ में निवेशक 7 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

दो हिस्सों में बंटा है इश्यू

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 1.39 करोड़ नए इक्विटी शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 46 लाख शेयर शामिल हैं, जिन्हें प्रमोटर्स अरुण कुमार जैन और अनूप अग्रवाल बेच रहे हैं। कंपनी ने इस इश्यू में 40% हिस्सा रिटेल निवेशकों, 30% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और 30% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व किया है। IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 211 शेयरों का एक लॉट है।

कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश

रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,770 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2,743 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए 1,92,010 रुपये निवेश करना होगा। छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (sNII) को 14 लॉट या 2,954 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए 2,06,780 रुपये का निवेश करना होगा। बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (bNII) को 68 लॉट यानी 14,348 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए 10,04,360 रुपये की अवश्यकता होगा।

Highways Infrastructure IPO GMP

बता दें कि आज आईपीओ ओपन होने से पहले हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड GMP 40 रुपये है। यह इसके अपर प्राइस बैंड से 57.14% अधिक है। ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे आईपीओ में अप्लाई करने से पहले GMP के अलावा कंपनी के फंडामेंटल्स पर भी ध्यान दें।

Source: Mint