हल्के में मत लीजिएगा Tata Group की इस कंपनी को; Q1 Results में मुनाफा 116% से बढ़ा, आज चर्चा में रहेगा शेयर

नई दिल्ली: देश का दिग्गज बिजनेस घराना टाटा ग्रुप कई सारे सेक्टर में बिजनेस ऑपरेट करती है। इन्हीं में एक सेक्टर मेटल भी है। जहां पर टाटा ग्रुप टाटा स्टील कंपनी के माध्यम से बिजनेस करती है। टाटा स्टील कंपनी का मार्केट कैप 201434 करोड़ रुपए है। फिलहाल, टाटा स्टील एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, बीते बुधवार को टाटा स्टील ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। जिसमें टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 116% की ग्रोथ रिपोर्ट किया है। तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 60% से बढ़ा है। प्रॉफिट में यह जबरदस्त ग्रोथ इन्वेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिस वजह से गुरुवार को मार्केट खुलने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

प्रॉफिट बढ़ा

टाटा स्टील कंपनी ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका प्रॉफिट 116% की तेजी के साथ 2078 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 960 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

रेवेन्यू गिरा

टाटा स्टील कंपनी ने भले ही जून क्वार्टर में प्रॉफिट के मोर्चे पर अच्छी ग्रोथ रिपोर्ट की हो लेकिन परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% की गिरावट के साथ 53178 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 54771 करोड़ रुपए एक लेवल पर था।

एबिटडा

जून क्वार्टर में टाटा स्टील कंपनी का एबिटडा 13.2% की सालाना ग्रोथ के साथ 7427.54 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।

एबिटडा मार्जिन में सुधार

वहीं एबिटडा मार्जिन इस बार के जून क्वार्टर में सालाना आधार पर 230 बेसिस प्वाइंट से इंप्रूव हो करके 14 परसेंट पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 11.7 परसेंट पर था।
टाटा स्टील कंपनी का जून क्वार्टर का टोटल इनकम फिसल करके 53466.79 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है।
स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका खर्च का आंकड़ा गिर करके 50347.31 करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया है।
टाटा स्टील का शेयर बीते बुधवार को 0.21% की मामूली गिरावट के साथ 161 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
टाटा स्टील कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीने में 15% का रिटर्न वहीं पिछले 1 महीने में 1% रिटर्न बना कर दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times