प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक के शेयरहोल्डर्स को 7 साल बाद बोनस शेयरों का तोहफा मिला है। बैंक के बोर्ड ने जून तिमाही के नतीजों के साथ-साथ बोनस इश्यू को भी मंजूरी दी। शेयरहोल्डर्स को 1:5 के रेशियो में बोनस शेयर मिलेंगे।
इस रेशियो का मतलब है कि बैंक के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 5 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बोनस इश्यू पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। यह मंजूरी 21 अगस्त को होने वाली 106वीं सालाना आम बैठक में ली जाएगी।
बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
बैंक ने आखिरी बार साल 2018 में बोनस शेयर बांटे थे। उस वक्त शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 10 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। इससे भी पहले 2010, 2006 और 2002 में बोनस शेयर दिए थे।
करूर वैश्य बैंक का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.51 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 458.65 करोड़ रुपये था इनकम बढ़कर 3,015.8 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही में 2,672.88 करोड़ रुपये थी।
जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 0.66 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.32 प्रतिशत था। नेट NPA 0.19 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 0.38 प्रतिशत था।
करूर वैश्य बैंक ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है और यह 7 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
बैंक के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2.6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। लेकिन अभी इस पर शेयरहोल्डर्स की मुहर लगनी बाकी है।
करूर वैश्य बैंक के शेयर की कीमत BSE पर 25 जुलाई को 260.95 रुपये पर बंद हुई। बैंक का मार्केट कैप 21000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 2 साल में 100 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Source: MoneyControl