हर शेयर पर ₹65 का भारी डिविडेंड, शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका

Hero Motocorp Dividend 2025: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर की मैन्युफैक्चिंग करने वाली कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर फोकस में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 24 जुलाई है। ऐसे में जो निवेशक डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है। रिकॉर्ड डेट या उसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को लाभांश का लाभ नहीं मिलेगा।

हर शेयर पर मिलेंगे 65 रुपये

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3250% या 65 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले 12 महीनों में कुल 140 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा है। वहीं, इसका मौजूदा डिविडेंड यील्ड 3.79% है। ऐसे में यह निवेशकों के लिए कमाई का एक सुनहरा मौका है।

शेयरों में मामूली उछाल

बता दें कि सुबह 9:35 बजे हीरो मोटकॉर्प के शेयर 4,369 रुपये के लेवल पर इंट्राडे हाई बनाए, जबकि मंगलवार को 4342 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 2.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 6 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है। वहीं, एक वर्ष की अवधि में निवेशकों को 20.92% का नुकसान हुआ है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint