Hero Motocorp Dividend Record Date 2025: इस समय अर्निंग सीजन चल रहा है। कई सारी कंपनियां अप्रैल-जून 2025 तिमाही रिजल्ट्स के साथ-साथ कॉर्पोरेट एक्शन का भी ऐलान कर रही है। वहीं, कुछ कंपनियों की रिकॉर्ड डेट भी करीब आ गई है। ऐसी ही निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल एक कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड कंपनी के पहली तिमाही के रिजल्ट्स के साथ घोषित किया था। हालांकि, इस लाभांश को कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है। कंपनी ने डिविडेंड से जुड़ी तारीखों और पेआउट की डिटेल शेयर की है।
क्या है रिकॉर्ड डेट?
दरअसल, हम हीरो मोटोकॉर्प की बात कर रहे हैं। इसने 13 मई 2025 को अपने एक बयान में बताया था कि उसने 3,250% यानी 65 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह लाभांश 5 अगस्त 2025 को होने वाली 42वीं AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। वहीं, डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए कंपनी ने 24 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। ऐसे में 23 जुलाई तक निवेशकों के पास शेयर खरीदने का मौका है।
डिविडेंड का भुगतान कब होगा?
हीरो मोटोकॉर्प ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अगर 5 अगस्त को होने वाली AGM में फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसका भुगतान 30 दिनों के अंदर यानी 4 सितंबर 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को यह रकम सितंबर की शुरुआत तक उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
हीरो मोटोकॉर्प डिविडेंड हिस्ट्री
बता दें कि कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस साल फरवरी 2025 में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था। इससे पहले, 2024 में कंपनी ने 25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। इसके अलावा, 40 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी वितरित किया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 100 रुपये और 2022 में 95 रुपये का डिविडेंड दिया था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि हीरो मोटोकॉर्प लगातार अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दे रही है।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Source: Mint