हर शेयर पर ₹229 का तोहफा, भारी-भरकम डिविडेंड से खुश हुए निवेशक

MRF Dividend 2025: देश का सबसे कीमती स्टॉक वाली कंपनी MRF लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड का ऐलान किया है। दरअसल, टायर बनाने वाली कंपी ने मई 2025 में तिमाही नतीजों के साथ-साथ 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। इस भारी डिविडेंड से निवेशक में जोश भरा हुआ है।

इन शेयरधारकों को मिलेगा फायदा

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी MRF ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। यानी, शेयरधारकों को 2290% का डिविडेंड मिलेगा। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा लाभांश है। कंपनी ने 2 जुलाई 2025 को एक अन्य फाइलिंग में कहा कि इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान के लिए 18 जुलाई 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक MRF के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

MRF डिविडेंड हिस्ट्री

बता दें कि MRF पहले भी समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ देती रही है। इस साल फरवरी में कंपनी ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड जारी किया था, जबकि साल 2024 में 200 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश दिया था। इससे पहले, साल 2023 में कंपनी ने 175 रुपये और 2022 में 150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड घोषित किया था। मौजूदा समय में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.15% है। वहीं, इसका शेयर पर 1.5 लाख रुपये प्रति शेयर से ज्यादा चल रहा है। यह देश का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint