Gold Price This Year: सोने की कीमतें (Gold Rate) इस साल 2025 में लगातार नई बुलंदियों पर पहुंचती हुई नजर आई हैं और इसमें निवेश करने वालों की बात करें, तो उन्हें बंपर मुनाफा हुआ है। पिछले 2 साल में सोने में 20 फीसदी का उछाल आया था। वहीं इस साल 2025 में सोने में 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सोने ने अन्य सभी असेट क्लास को पछाड़ दिया है। सोना साल 2025 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला असेट बनकर उभरा है।
ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर सोने के मुकाबले इक्विटी और बॉण्ड हांफते हुए क्यों नजर आए? अगर इक्विटी की बात करें तो ग्लोबल स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल के बीच इस साल अब तक सिर्फ 5 से 10 फीसदी तक का ही रिटर्न दिया है। निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में S&P 500 ने 8 फीसदी, नैस्डेक (Nasdaq) ने 10 फीसदी और डाउ 30 (Dow 30) ने 5 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया।
डेट मार्केट भी रहा कमजोर
फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डेट मार्केट का प्रदर्शन भी फीका रहा। एस एंड पी यूएस एग्रीगेट बॉन्ड इंडेक्स (S&P U.S. Aggregate Bond Index) में करीब 5 फीसदी की वृद्धि हुई। वहीं डेट–मीडियम ड्यूरेशन कैटेगरी का औसत रिटर्न अब तक (YTD) 6 फीसदी से भी कम रहा है। पिछले 10 साल में सोने में औसतन करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिला।
जानिए सोने का प्रदर्शन क्यों रहा बेहतर
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने के शानदार प्रदर्शन करने का कारण कोई एक फैक्टर नहीं है। इसमें बदलते वैश्विक भू राजनीतिक हालात, केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की रिकॉर्ड खरीदारी, युद्ध जैसे हालात, बढ़ता अमेरिकी लोन और ट्रंप की ओर से लगाए गए भारी भरकम टैरिफ जैसे फैक्टर शामिल हैं।
इन फैक्टर्स ने सोने की कीमतों में आग में घी का काम किया। वहीं निवेशकों के बीच डर का माहौल सबसे ज्यादा देखने को मिला। ऐसे में सोने ने बाकी निवेश विकल्पों के मुकाबले बंपर रिटर्न दिया। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि साल 2025 में सोना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला परिसंपत्ति बनकर उभरा है।
Source: Mint