स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया ने कहा, 25% टैरिफ आपदा में अवसर हो सकता है, लोगों ने कहा हम फिर उठेंगे

स्टॉक मार्केट में निवेश करके अरबों रुपयों की संपत्ति बना चुके स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केडिया ने कहा कि 25% टैरिफ में अगर चीज़ें मुश्किल होती हैं तो इसमें अवसर भी खोजे जा सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे ट्रेड वर्ल्ड में हलचल है. दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अपने रिस्पॉन्स में कहा, बिल्कुल सही. केडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लचीलापन अपनाते हुए रिस्पॉन्स दिया. उन्होंने कहा कि 25% टैरिफ ? अच्छा है. अब देखिए हम और बेहतर कैसे बनाते हैं. उन्होंने अपने नए गीत से इस पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें बाहरी आर्थिक चुनौतियों से पार पाने की भारत की क्षमता पर विश्वास जताया गया है.
इस ट्वीट में केडिया का एक वीडियो है जिसमें वह जोश से एक मौलिक रचना गाते हुए भारतीयों से इतिहास फिर से लिखने और एक मज़बूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “हम उठेंगे, नया आविष्कार करेंगे और इतिहास को फिर से लिखेंगे, जैसा कि हम हमेशा करते आए हैं और इस तरह उन्होंने विपत्ति को अवसर में बदलने के व्यापक विषय को दोहराया.
केडिया ने अपने गीत में कहा कि अच्छा हुआ तुमने हमको उठाया, हमने भी सोई शक्ति को जगाया. अब हम नए रास्ते ढूंढ लेंगे, विकसित भारत का अब समय आया.
उन्होंने अपने गीत के माध्यम से कहा कि जब तक हम (भारत) 2047 तक पहुंचेंगे, भारत को नंबर एक देश बनाने के बाद तभी हम चैन की सांस लेंगे. गीत ने इतिहास को फिर से लिखने पर जोर दिया.
केडिया के पोस्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा उनके नए “अमेरिका फर्स्ट” ट्रेड पर बयानबाज़ी के हिस्से के रूप में घोषित 25% टैरिफ की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

कमेंट्स में यूज़र्स रिपॉन्स भी मिला

केडिया की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया. एक यूज़र ने लिखा कि टैरिफ हमें धीमा कर सकते हैं, लेकिन ये हमें रोक नहीं पाएंगे. हमने हमेशा दबाव को प्रगति में बदला है.

एक और यूज़र ने आगे कहा कि 25% टैरिफ? बस आग में घी डालने जैसा है. हम टूटते नहीं, हम और तेज़ी से और मज़बूती से वापसी करेंगे, दुनिया देखे. अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है, बस शुरुआत है.

Source: Economic Times