सोमवार को 20 रुपए से भी सस्ते इस स्मॉल कैप स्टॉक पर रहेगी नजर, जानिए डिटेल्स

20 से कम कीमत वाले एक स्मॉल कैप स्टॉक ने इस साल जोरदार तेजी दिखाई है और अब सोमवार को फिर सुर्खियों में रहने वाला है। इस साल 48% तक चढ़ चुका स्मॉल कैप स्टॉक ओरिएंटल ट्रायमेक्स (Oriental Trimex) सोमवार, 7 जुलाई को चर्चा में बना रह सकता है। शुक्रवार, 4 जुलाई को शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक अहम बिजनेस अपडेट जारी किया, जिसमें बेहतर होती ऑपरेशनल एफिशिएंसी और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई।

स्मार्ट कट मशीन से मार्बल इंडस्ट्री में नई क्रांति

कंपनी ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में पहली बार SMART CUT (स्मार्ट कट) मशीन को लॉन्च किया है, जो सिर्फ 0.55 mm पतली वायर से मार्बल कटिंग करती है। जबकि पारंपरिक ब्लेड 3.5 mm तक मोटे होते हैं। इससे करीब 20% वेस्ट घटता है, यील्ड बेहतर होता है और मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलती है।

कंपनी के मुताबिक, इस हाई ऑटोमेशन तकनीक से लेबर लागत भी कम होगी और काम की गति में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे कंपनी को बाजार में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज मिलेगा।

कंपनी को ओडिशा में मिला ब्लैक ग्रेनाइट का माइनिंग लीज

कंपनी को 21 मई 2025 को ओडिशा सरकार से Jer ब्लैक ग्रेनाइट की माइनिंग के लिए आधिकारिक लीज मिल गई है। कंपनी इसी तिमाही से खुदाई शुरू करने की तैयारी में है और जल्द ही कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू कर सकती है।

वियतनाम और मिडिल ईस्ट कंपनियों से बातचीत अंतिम दौर में

कंपनी ने कहा कि वह एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए फार ईस्ट और मिडिल ईस्ट की कई कंपनियों से बातचीत कर रही है, जिनमें से वियतनाम की एक कंपनी के साथ बातचीत आखिरी दौर में है।

ऑपरेशंस को स्लिम बनाने के लिए जमीन बेचेगी कंपनी

ओरिएंटल ट्रायमेक्स ने बताया कि वह ओडिशा के सोमनाथपुर इंडस्ट्रियल एस्टेट (7 एकड़) और रायरंगपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक छोटी ग्रेनाइट यूनिट को बेचने की योजना में है, जिससे खर्च कम होगा और लिक्विडिटी सुधरेगी।

NCR के लग्जरी अपार्टमेंट से बढ़ी मांग

कंपनी ने यह भी बताया कि दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी अपार्टमेंट्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जिससे उनकी प्रोडक्ट की डिमांड भी लगातार बनी हुई है।

स्टॉक की परफॉर्मेंस

ओरिएंटल ट्रायमेक्स का शेयर इस साल अब तक 48% का रिटर्न दे चुका है। 18 जून को शेयर ने 17.63 का 52-वीक हाई छुआ था, जबकि 8 अगस्त 2024 को इसका 52-वीक लो 7.82 रहा था।

Source: Mint