Stocks to buy on Monday: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज बिकवाली देखने को मिली, जिससे बेंचमार्क इंडिकेटर में लगभग 1% की गिरावट आई। सेंसेक्स 765 अंक या 0.95% गिरकर 79,857.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 233 अंक या 0.95% गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार सूचकांकों की बात करें तो, बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.56% और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.03% की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर मार्केट इस हफ्ते
चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया के मुताबिक, इस समय मार्केट सेंटीमेंट कमजोर है। निफ्टी 50, 24,500 के अहम स्तर से नीचे आ चुका है और अब इसका सपोर्ट 24,000 के करीब 200-DEMA पर है। मतलब, अगर ये लेवल टूटता है तो गिरावट और ज्यादा हो सकती है।
सुमित बगड़िया का कहना है कि जिन स्टॉक्स के टेक्निकल चार्ट मजबूत हैं, उन पर नजर रखनी चाहिए। चॉइस ब्रोकिंग ब्रोकिंग के विशेषज्ञ का मानना है कि जिन शेयरों के टेक्निकल चार्ट मजबूत दिख रहे हैं, निवेशकों को उन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सोमवार 11 अगस्त के लिए Dr. Reddy’s Laboratories, HDFC Life Insurance Company और NTPC के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है।
टारगेट: ₹1330
स्टॉप लॉस: ₹1150
इस स्टॉक ने हाल के दिनों में हाई लेवल के कुछ प्रॉफिट बुक किए हैं। अभी इस स्टॉक के प्राइस लो लेवल पर हैं, जिससे खरीददार को इस स्टॉक को खरीदने में इंट्रेस्ट रहेगा। आगे इस स्टॉक के ऊपर जाने की संभावना है।
टारगेट: ₹825
स्टॉप लॉस: ₹730
हाल ही में हाई लेवल से गिरने के बाद अब ये स्टॉक फिर से आकर्षक दाम पर मिल रहा है।
टारगेट: ₹365
स्टॉप लॉस: ₹320
लगातार स्थिर प्रदर्शन और सेक्टर की मजबूती की वजह से इसमें तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint