सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा रेट

Gold Silver Rate Today on 8 September: घरेलू बाजार में आज सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 3 अक्टूबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाला गोल्ड आज सुबह 107456 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जबकि शुक्रवार को 107728 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 10:13 बजे 513 रुपये की गिरावट के साथ107215 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर की कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी वाली चांदी 126400 रुपये प्रति किलो की कीमत पर खुली, जबकि शुक्रवार को 124697 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी। वहीं, 10:13 बजे 766 रुपये की गिरावट के साथ 123931 के लेवल पर कारोबार कर रही थी।

गोल्ड सिल्वर बुलियन रेट

इंडियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट (फाइन 999) गोल्ड की कीमत 106340 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 103790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी 123170 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेची जा रही है।

डॉलर इंडेक्स में तेजी से हुई प्रॉफिट बुकिंग

बता दें कि डॉलर इंडेक्स में तेजी आने के बाद निवेशकों की ओर से प्रॉफिट बुकिंग की गई है, जिसकी वजह से आज कीमतों में गिरावट आई है। डॉलर इंडेक्स करीब 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसकी वजह से फॉरेन करेंसी में गोल्ड की महंगा हुआ है और डिमांड कम हुई है।

शुक्रवार को सोने ने बनाया था नया रिकॉर्ड

इससे पहले वाले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों ने अपना नया रिकॉर्ड हाई टच किया था। यह बढ़ोतरी 17 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से आई थी। वहीं, हालिया मार्केट डेटा के मुताबिक, अमेरिका रोजगार बाजार दबाव में है।

डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।

Source: Mint