डोमैस्टिक फ्यूचर्स मार्केट में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सोना-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि, अमेरिकी ट्रेड डील पर चल रही बातचीत ने सोने को थोड़ा सपोर्ट किया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना आज सुबह 0.10% की गिरावट के साथ 99,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 0.42% टूटकर 1,14,562 रुपये प्रति किलो पर कामकाज कर रही थी।
पिछले सत्र में तेजी के बाद मुनाफावसूली
पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने और चांदी की कीमतों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। MCX पर गोल्ड अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 1.3% मजबूत होकर 99,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी सितंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में करीब 2% की उछाल आई थी, जिसके बाद यह 1,15,046 रुपये प्रति किलो पर कारोबार की समाप्ति की थी। लेकिन मंगलवार को स्थिर अमेरिकी डॉलर और स्पॉट डिमांड में कमी की वजह से निवेशकों ने मुनाफावसूली की है।
इस वजह से सोने की बढ़ रही डिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच संभावित ट्रेड डील अमेरिका के पक्ष में हो सकती है। इससे यूरोपियन यूनियन की ओर से जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है। इससे ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितता बढ़ा सकती है। ऐसी स्थिति में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की अपना रुख कर रहे हैं। इसके बावजूद, डॉलर इंडेक्स में 0.10% की बढ़त ने सोने की कीमतों में मामूली गिरावट लाई है। दरअसल, डॉलर इंडेक्स जब मजबूत होता है, तो अन्य करेंसी में सोना महंगा हो जाता है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint