Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने की कीमतों में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। इसके पीछे की वजह टैरिफ से जुड़ी चिंताओं में कमी, फेड रेट में कटौती उम्मीद और स्पॉट गोल्ड मार्केट में डिमांड कम होने की वजह है। कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला सोना 97320 के लेवल पर ओपन हुआ, जबकि सुबह 10:43 बजे 167 रुपये या 0.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 97640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीते कल यानी गुरुवार को यह 97473 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव में भी उछाल
सोने के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाले मेटल चांदी की बात करें, तो शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 सितंबर की एक्सपायरी वाली चांदी 112529 रुपये प्रति किलो के भाव पर कामकाज के लिए खुली, जबकि सुबह 10: 43 बजे 494 रुपये या 0.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 112828 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रही थी। वहीं, गुरुवार को 112334 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुए थी।
हालिया दिनों में सोने में भारी उतार-चढ़ाव
बता दें कि हालिया दिनों में डॉलर लगभग स्थिर रहने और अमेरिका के मजबूत इकोनॉमी डेटा के बावजूद सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, जब डॉलर मजबूत होता है, तो अन्य करेंसी के लिए सोना महंगा हो जाता है। ऐसे में इसकी डिमांड घटने लगती है।
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का ताजा भाव
दिल्ली में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 99,520 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,380 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 74,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, जयपुर में आज 24 कैरेट गोल्ड का दाम 99,520 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का दाम 74,660 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं, चेन्नई में शुक्रवार को शुद्ध सोने की कीमत 99,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Source: Mint