सेबी के इस ऐतिहासिक फैसले बाद इस शेयर ने आज भरी उड़ान; 7% उछला भाव, 1 महीने में दे चुका है 38% रिटर्न

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए नियम और कानून बनाने वाली सेबी के एक फैसले ने एमसीएक्स कंपनी के निवेशकों के चेहरे पर खुशी बढ़ा दी है। आज यानी सोमवार को एमसीएक्स कंपनी का शेयर 7% की तूफानी तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आया है। जिसके चलते शेयर का भाव 7971 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। यह लेवल इस शेयर का नया लाइफटाइम हाई लेवल भी है। बीते शुक्रवार को एमसीएक्स शेयर 7418 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। सेबी ने क्या फैसला दिया है? यह हम आपको आगे बताएंगे उससे पहले बता दे कि पिछले एक सप्ताह में एमसीएक्स शेयर ने 17% का रिटर्न, पिछले 1 महीने में 38% रिटर्न और पिछले तीन महीने में 68% का रिटर्न दे चुका है।

सेबी का फैसला

अब अब आते हैं सेबी के फैसले पर दरअसल हुआ यह है कि एमसीएक्स प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग यानी कि बिजली से जुड़े हुए वायदा सौदों के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। आने वाले समय में एमसीएक्स अपने प्लेटफार्म पर बिजली से जुड़े हुए वायदा सौदों निकालेगी। थोड़ा सरल शब्दों में कहे तो जैसे आप एमसीएक्स प्लेटफार्म पर सोने, चांदी और दूसरे मेटल इसके अलावा खेती से जुड़े हुए फसल में जो डेरिवेटिव ट्रेडिंग करते हैं उसी तरह से अब बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) के डेरिवेटिव कांट्रैक्ट भी जारी होंगे।

ऐतिहासिक फैसला

भारत के अब तक के इतिहास में देखा जाए तो पहली बार हुआ जब बिजली से जुड़े हुए कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू करने का फैसला लिया गया है हालांकि यह भारत के लिए नया है लेकिन दुनिया भर में बहुत पहले से ही बिजली से जुड़े हुए डेरिवेटिव ट्रेडिंग होती हुई आई है। फिलहाल सेबी के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है।

1 साल में 117% का मल्टीबैगर का रिटर्न

बता दे कि Multi Commodity Exchange Of India Ltd कंपनी का शेयर शॉर्ट टर्म में अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा लॉन्ग टर्म में भी शेयर ने मोटर रिटर्न बना कर दिया है। लॉन्ग टर्म में यानी पिछले 1 साल में 117% रिटर्न, पिछले 3 साल में 499% रिटर्न, पिछले 5 साल में 560% रिटर्न दिया है।

MCX कंपनी के बारे में

एमसीएक्स कंपनी का मार्केट कैप 36220 करोड़ रुपए है। कंपनी प्रमुख तौर पर फ्यूचर मार्केट प्लेटफॉर्म के तौर पर ऑपरेट करती है। आसान शब्दों में कहें तो कंपनी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है। जहां पर आप सोना, चांदी, तांबा, फसल, बिजली जैसे कमोडिटी की भविष्य में क्या कीमत होगी इस पर आप कारोबार या डेरिवेटिव ट्रेडिंग कर सकते हैं।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times