निफ्टी 25,400 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा. आज Reliance Industries से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स सपाट चाल के साथ 25,461.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 83,442.50 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 162 अंक गिरकर 59,516 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक इंडक्स 83 अंकों की गिरावट के साथ 56,949 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट्स जारी होने के बाद FMCG कंपनियों में आज तेजी दिखी और यह इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी के 6 सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप-4 HUL, Nestle India, Tata Consumer और ITC का नाम शामिल रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से ONGC और OIL India जैसे शेयरों में दबाव दिखा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में 1-2% की तेजी दिखी.
बीते 4 तिमाहियों में सबसे कम बिलिंग ग्रोथ की रिपोर्ट के बाद Info Edge 4% नीचे बंद हुआ. पहली तिमाही में मजबूत अपडेट के बाद भी Jubilant Food में दबाव दिखा और कमजोर अपडेट के बाद Dabur India बढ़त के साथ बंद हुआ. मिडकैप में सबसे तेजी वाला शेयर Godrej Consumer रहा. ये शेयर तिमाही अपडेट के बाद 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
डिफेंस शेयरों में आज दबाव दिखा. BEL निफ्टी इंडेक्स का सबसे कमजोरी वाला शेयर रहा. प्रीमियम आंकड़े जारी होने के बाद ICICI Lombard में दबाव दिखा और New India Assurance दिन के निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ. PB Fintech में सेशन के आखिरी एक घंटे के दौरान बड़ी रिकवरी दिखी और यह स्टॉक दिन के शिखर पर बंद हुआ.
DreamFolks में आज भी दबाव रहा और यह स्टॉक आज भी 6% गिरकर बंद हुआ. JP Power में आज बड़ी खरीदारी दिखी और यह स्टॉक 19% की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. BSE में शुरुआती तेजी रही, लेकिन यह टिकी नहीं.
Source: CNBC