सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बीच 10 रुपए से कम कीमत वाले इन पेनी स्टॉक्स में शानदार तेजी, 2 शेयर में अपर सर्किट

आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. जहां सेंसेक्स 368 गिरकर 80,235 और निफ्टी 97 अंक गिरकर 24,487 पर बंद हुआ. वहीं, 10 रूपए से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली. इन स्टॉक्स में टेलेकैनर ग्लोबल लिमिटेड, फर्स्ट फिनटेक लिमिटेड, इनविगोरेटेड बिजनेस कंसल्टिंग लिमिटेड और नैचुरा ह्यू केम लिमिटेड शामिल हैं. आइए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं.

टेलेकैनर ग्लोबल लिमिटेड (Telecanor Global Ltd)

टेलेकैनर ग्लोबल लिमिटेड का शेयर आज 10% के अपर सर्किट के साथ 9.57 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में 8.16% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 6 महीने की बात करें तो यह स्टॉक 25.92% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 21.29% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में यह 78.88% बढ़ चुका है. इस शेयर का 52 वीक लो 5.25 रुपए और 52 वीक हाई
11.91 रुपए है.

फर्स्ट फिनटेक लिमिटेड (First Fintec Ltd)

फर्स्ट फिनटेक लिमिटेड का शेयर भी आज 10% के अपर सर्किट के साथ 6.97 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 26.73% की तेजी देखने को मिली है. पिछले 1 महीने में भी यह स्टॉक 20.17% बढ़ चुका है. हालांकि, 6 महीने की बात करें तो फर्स्ट फिनटेक के शेयर में 14.69% की गिरावट देखने को मिली है. इस साल अब तक भी यह स्टॉक 33.62% गिर चुका है. पिछले 1 साल में इस कंपनी ने निवेशकों को 27.70% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक लो 5.07 रुपए और 52 वीक हाई 11.74 रुपए है.

इनविगोरेटेड बिजनेस कंसल्टिंग लिमिटेड (Invigorated Business Consulting Ltd)

इनविगोरेटेड बिजनेस कंसल्टिंग का शेयर आज 9.52% की तेजी के साथ 9.20 पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 37.93% की तेजी देखने को मिली है. वहीं, एक महीने में इस स्टॉक में 15.43% की तेजी देखने को मिली है. इस साल अब तक की बात करें तो इनविगोरेटेड बिजनेस कंसल्टिंग लिमिटेड का शेयर 4.37% गिर चुका है. जबकि, एक साल में 9.52% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इनविगोरेटेड बिजनेस कंसल्टिंग के शेयर का 52 वीक लो 5.23 रुपए और 52 वीक हाई 10.71 रुपए है.

नैचुरा ह्यू केम लिमिटेड (Natura Hue Chem Ltd )

नैचुरा ह्यू केम का शेयर आज 9.24% की तेजी के साथ 9.46 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले 1 महीने में इसमें 7.98% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में भी यह स्टॉक 21.30% गिर चुका है. जबकि, इस साल अब तक नैचुरा ह्यू केम लिमिटेड का शेयर 13.43% पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.नैचुरा ह्यू केम लिमिटेड के शेयर का 52 वीक लो 6.01 रुपए और 52 वीक हाई 12.70 रुपए है.

पेनी स्टॉक्स खरीदना फायदेमंद या नुकसानदायक?

पेनी स्टॉक्स खरीदना कभी-कभी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इनमें कम कीमत पर निवेश करके बड़े लाभ कमाए जा सकते हैं. लेकिन ये स्टॉक्स बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले होते हैं और इनमें धोखाधड़ी या अचानक गिरावट का खतरा भी होता है. इसलिए, निवेश से पहले पूरी जानकारी लेकर और अपने जोखिम को समझकर ही पेनी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है. इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है. शेयर बाजार में निवेश में हमेशा खतरा रहता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें. इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Source: Economic Times